देश में नौ राज्यों की एक लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। चुनाव परिणाम 13 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।
जम्मू कश्मीर में होने वाले उप-चुनाव के लिए भी आज मतदान जारी है। श्रीनगर लोकसभा सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पार्टी की ओर से उम्मीदवार फारूक अब्दुल्ला का सत्तारूढ़ पीडीपी के प्रत्याशी नजीर अहमद खान के साथ सीधा मुकाबला है।
पीडीपी के नेता तारिक हमीद कर्रा के लोकसभा एवं अपनी पार्टी से इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई है। यह उपचुनाव दोनों दलों के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
राज्य में हो रहे उपचुनाव के लिए नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान के लिए 1500 से अधिक मतदान केंद बनाए गए हैं। इस चुनाव में करीब 12.61 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
हुर्रियत कांफ्रेंस समेत कई अलगाववादी संगठनों और उग्रवादी संगठनों की धमकी को ध्यान में रखकर सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील या अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।
इसे भी पढ़ेंः फारूक अब्दुल्ला का कश्मीर के पत्थरबाजों का समर्थन, बोले- अपने राष्ट्र के लिए लड़ रहे हैं
Source : News Nation Bureau