जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहे लोगों की फोटो खींचने के कारण भीड़ ने एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी। अधिकारी पर आरोप है कि वह लोगों का फोटो खींच रहा था। तभी लोगों ने उससे पूछताछ किया। मुख्यमंत्री महबूबा मुृफ्ती और अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फारूख ने इस घटना की निंदा की है।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई की और इस मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
इस घटना की जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने निंदा करते हुए कहा है, 'इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ और नहीं हो सकता।'
उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस सबसे बेहतर और संवेदनशील पुलिस है, उसे पता है कि वो अपने लोगों से ही डील कर रही है।
#WATCH: J&K CM Mehbooba Mufti speaks on death of Deputy SP Mohammed Ayub Pandith, says "police exercising max restraint,ppl must understand" pic.twitter.com/M9uOvkaLH5
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
Isse bada sharmnaak vakya koi ho nahin sakta: J&K CM Mehbooba Mufti on Deputy SP Mohammed Ayub Pandith beaten to death by mob in Nowhatta pic.twitter.com/sOS8NDCQH4
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
Our police is one of the best police force in country, showing maximum restraint because they feel they're dealing with their own ppl:J&K CM
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फारूक ने कहा है कि इस तरह की घटना की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
Deeply disturbed & condemn the brutal act at Nowhatta.Mob violence & public lynching is outside the parameters of our values & religion....
— Mirwaiz Umar Farooq (@MirwaizKashmir) June 23, 2017
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने एसपी वैद्य ने कहा इस मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
Two people have been arrested, third person identified. They will have to face the law: J&K DGP SP Vaid pic.twitter.com/4Ab6bj1CCY
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
उन्होंने कहा कि लोगों को समझना चाहिये कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिये है। इन लोगों को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिये
Logon ko samajhna chahiye achha kya hai bura kya hai, jo unki hifazat ke liye wahan duty kar raha tha use hi lynch kr diya: J&K DGP SP Vaid pic.twitter.com/rzT8EbFAQ1
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारी ने गोलियां चला दी। इस कारण तीन लोग घायल हो गए। जिसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। घटना नोहट्टा इलाके में एक मस्जिद के बाहर घटी।
इसे भी पढ़ेंः तमिलनाडु में युवक के कटे सिर को पुलिस स्टेशन में फेंका
जिसके बाद इलाके में तनाव का महौल बना हुआ है। स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau