एसएससी पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से 51,83700 रु नगद, 3 लैपटॉप, 10 मोबाइल कई हार्डडिस्क और पेनड्राइव भी बरामद की।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि यह आरोपी डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा का पेपर ऑनलाइन हैक करते थे। इसके बाद अपने कैंडिडेट को वाट्सएप के जरिए पेपर भेजते थे।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से पेपर लीक से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। आरोपी प्रति कैंडिडेट पांच लाख रुपये वसूलते थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजय, परम, गौरव व सोनू के रूप मे हुई हैं।
यह भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में CBSE का एलान, 12वीं इकनॉमिक्स और 10वीं गणित की परीक्षा होगी दोबारा
Source : News Nation Bureau