सरकारी नौकरियों में कथित धांधली को लेकर SSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने रविवार को पूरे विधि विधान के साथ SSC आयोग की तेरहवीं मनाई।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि SSC आयोग का गठन जिस उद्देश्य से किया गया था वह ख़त्म हो गया है। इसलिए अब इसे बंद ही कर देना चाहिए।
हालांकि उन्होंने यह भा साफ़ कर दिया है कि जबतक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि SSC द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं की समयबद्ध तरीके से निष्पक्ष सीबीआई जांच करवाई जाए। जब तक जांच न हो, वर्तमान में चल रही SSC की परीक्षाओं को स्थगित किया जाए।
बता दें कि अभ्यर्थी 27 फरवरी से लोधी रोड के सीजीओ कांप्लेक्स में कर्मचारी चयन आयोग के बाहर पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: SSC चेयरमैन का बड़ा आरोप, 'छात्रों के आंदोलन के पीछे कोचिंग संस्थानों की फंडिंग, CBI जांच के लिए तैयार'
गृहमंत्री ने सीबीआई जांच का दिया आदेश
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 5 मार्च को SSC पेपर के कथित तौर पर लीक मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमने उम्मीदवारों के विरोध प्रदर्शन की मांगें मान ली हैं और सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। अब उम्मीदवारों को अपना प्रदर्शन वापस ले लेना चाहिए।'
और पढ़ें: SSC पेपर लीक मामले में जांच की मांग वाली याचिका पर 12 मार्च को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
SSC चेयरमैन का आरोप, छात्रों के आंदोलन के पीछे कोचिंग संस्थानों की फंडिंग
SSC के चेयरमैन असीम खुराना ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों के इस आंदोलन के पीछे कोचिंग संस्थानों का हाथ है।
SSC चेयरमैन असीम खुराना ने कहा, 'हम सीबीआई जांच के लिए तैयार है। हमारे खिलाफ कोई साक्ष्य नही है। इस आंदोलन के पीछे कोचिंग संस्थान की फंडिंग है।'
असीम खुराना ने कहा, 'पहले पेपर लीक करने और स्कैम का खेल चलता था लेकिन ऑनलाइन परीक्षा के बाद से यह बंद हो गया। जिसके चलते ये समूचा आंदोलन खड़ा किया जा रहा है। आंदोलनकारी छात्रों को फंडिंग की जा रही है।'
जांच वाली याचिका पर 12 मार्च को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
SSC की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान हुए कथित घोटाले की जांच की मांग वाली याचिका पर 12 मार्च को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़ें: आयकर विभाग ने 3,200 करोड़ रुपये के TDS घोटाले का किया पर्दाफ़ाश
Source : News Nation Bureau