सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में उनकी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की बयानबाजी भरी एंट्री के बाद पहले से चल रही सीबीआई (CBI) जांच ने फिलहाल ड्रग कनेक्शन का रूप अख्तियार कर लिया है. स्थिति यह आ गई है कि एनसीबी की जांच में बॉलीवुड में ड्रग (Drugs) का सेवन करने वाले लोगों के तार न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ रहे हैं, बल्कि इसके घेरे में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे बड़े नाम भी शामिल हो रहे हैं. ऐसे में सूत्र बता रहे हैं कि अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एंट्री हो सकती है. गौरतलब है कि ड्रग से संबंधित मामलों की जांच के लिए केंद्र सरकार द्वारा अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भी मंजूरी दे दी गई है.
यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत के ऑफिस पर BMC की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई आज
जांच में शामिल होने वाली चौथी एजेंसी होगी एनआईए
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने सरकार के वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े केस की एनआईए जांच का यह बड़ा कारण हो सकता है. अगर इस केस की जांच एनआईए को सौंपी जाती है तो केंद्रीय जांच ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के बाद एनआईए इस मामले में शामिल होने वाली चौथी एजेंसी बन जाएगी. गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि धारा 53 द नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के अनुसार, केंद्र राज्यों के साथ परामर्श करने के बाद 'एनआईए में निरीक्षकों के रैंक से ऊपर के अधिकारियों को शक्तियों का प्रयोग करने और कर्तव्यों का पालन करने के लिए आमंत्रित करता है.'
यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड LIVE : पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर दर्ज कराया FIR
हाल ही में केंद्र सरकार ने एनआईए को दिए हैं इसके अधिकार
यह धारा सरकार को किसी भी अधिकारी को इस अधिनियम के तहत अपराधों की जांच के लिए एक पुलिस स्टेशन की शक्तियां प्रदान करने की अनुमति देती है. एनआईए की स्थापना 2008 के मुंबई सीरियल धमाकों के बाद एक साल के लिए की गई थी. खासतौर से देश भर में आतंकी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए. पिछले साल एनआईए अधिनियम में संशोधन में, एजेंसी को मानव तस्करी, जाली नोट और साइबर आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच करने का अधिकार क्षेत्र भी दिया गया था, लेकिन मादक पदार्थों के मामले अभी भी इसके दायरे में नहीं थे. मंगलवार को इसका भी आदेश दे दिया गया.
यह भी पढ़ेंः Alert: कॉलेजों में अब नवंबर में शुरू होगा नया सत्र
एसएसआर केस की जांच का हो जाएगा विस्तार
इस मामले के जानकार एक सरकारी अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि यह आदेश सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में चल रही जांच के दायरे का विस्तार कर सकता है, जहां ड्रग्स, मनी लॉन्ड्रिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे उभरे हैं. एक दूसरे सरकारी अधिकारी ने कहा कि अधिसूचना का महत्व यह था कि ऐसे मामले जो पहले केवल एनसीबी के डोमेन थे, अब एनआईए द्वारा नियंत्रित किए जा सकते हैं. महाराष्ट्र के एक मंत्री से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे फिलहहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना केस 56 लाख पार, 24 घंटे में मिले 83 हजार से अधिक मरीज
राजनीतिक मुद्दा बन गई सुशांत की मौत
यहां यह ध्यान रखें कि 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की जांच के लिए बिहार सरकार ने जैसे ही सीबीआई जांच की मांग की वैसे ही यह एक राजनीतिक मुद्दा बन गई. बिहार सरकार की इस मांग की महाराष्ट्र सरकार ने आलोचना की. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और सर्वोच्च न्यायालय ने भी सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी. इस केस में मौत के आसपास की परिस्थितियों की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है और ड्रग्स की एगल पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा जांच की जा रही है.