आज रात 12 बजे विशेष सत्र के दौरान पूरे देश में जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स शुरू किया जाएगा। संसद के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में जीएसटी को मंजूरी दी जाएगी। इस मेगा लॉन्च में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी।
इस कार्यक्रम में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर इंडस्ट्री के दिग्गज रतन टाटा तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। बता दें कि इससे पहले 1997 में आजादी की गोल्डन जुबली के मौके पर इस तरह से संसद सत्र बुलाया गया था।
इस आयोजन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी शामिल रहेंगे। इस ऐतिहासिक पल में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा को भी आमंत्रित किया गया है।
और पढ़ें: भारत के पहले इन देशों ने शुरू किया जीएसटी, कहीं रहा सफल तो कहीं बढ़ानी पड़ी टैक्स दरें
वहीं छोटे और बीच के कारोबारियों को जीएसटी से होने वाली दिक्कतों के मामले में कांग्रेस ने इस आयोजन का बायकॉट करने का फैसला लिया है। कांग्रेस ही नहीं वामपंथी दल और तृणमूल कांग्रेस भी इस इवेंट से कन्नी काटते हुए दिखाई देंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने यह बताया है कि संसद में जीएसटी का आयोजन रात 11 बजे शुरू किया गया था। इस दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे।
और पढ़ें: विशेष सत्र के बॉयकॉट पर जेटली ने विपक्ष पर साधा निशाना
इस आयोजन में देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इनमें सीएसटी के पूर्व चेयरमैन सुशील कुमार मोदी, पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्तमंत्री असीम दासगुप्ता और केके मणि को भी आमंत्रित किया गया है।
HIGHLIGHTS
- आज रात 12 बजे लागू होगा देश का सबसे बड़ा कर सुधार जीएसटी
- अमिताभ, रतन टाटा से लेकर कई शख्सियतें होगीं मौजूद
Source : News Nation Bureau