द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के बेटे एम के स्टालिन ने मोदी सरकार पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया है। स्टालिन ने कहा मोदी सरकार संविधान और गैर हिंदी भाषी लोगों के अधिकारों का हनन करते हुए उन पर 'जबरन हिंदी थोप' रही है।
इसे भी पढ़ें: सूरतः पीएम के काफिले के बीच में आई बच्ची, मिलने के लिए रुकवा दी गाड़ी
ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में स्टालिन ने कहा सत्ता में आने के बाद से मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार देश की एकता को नष्ट करने में लगी हुई है। स्टालिन ने कहा कि हाल ही में संसद की समिति की तरफ से सौंपी गई रिपोर्ट इसकी बानगी है, जिसमें हिंदी जानने वाले सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों से हिंदी को आधिकारिक भाषा के तौर पर इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
स्टालिन ने कहा कि सरकार ऐसा कर देश के नागरिकों को मिले मौलिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा, 'हिंदी को जबरदस्ती थोप कर बीजेपी सरकार सभी गैर हिंदी भाषियों के भविष्य के साथ धोखा कर रही है।'
इसे भी पढ़ें: डीएमके नेता स्टालिन ने केंद्र से किया आग्रह, कहा वह हाइड्रोकार्बन परियोजना को आगे न बढ़ाए
HIGHLIGHTS
- करुणानिधि के बेटे स्टालिन ने मोदी सरकार पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया
- स्टालिन ने वीडियो के जरिए कहा- बीजेपी सरकार देश की एकता को नष्ट करने में लगी हुई है
Source : News Nation Bureau