Advertisment

जम्मू-कश्मीर में गैर मुस्लिमों को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने के मसले पर केंद्र और राज्य में ठनी

जम्मू-कश्मीर में गैर मुस्लिमों को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने और अल्पसंख्यक आयोग के गठन के मामले में केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने आ चुकी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में गैर मुस्लिमों को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने के मसले पर केंद्र और राज्य में ठनी

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में गैर मुस्लिमों को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने और अल्पसंख्यक आयोग के गठन के मामले में केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने आ चुकी है।

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि राज्य सरकार मीटिंग में शामिल नहीं हो रही है और  इससे पहले मीटिंग में लिए गए फैसलों को नहीं मान रही है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर सरकार ने माइनॉरिटी कमीशन (अल्पसंख्यक आयोग) के गठन के लिए कानून बनाने की बात की थी, लेकिन अब वो खुद इससे पीछे हट रही है।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने बताया कि राज्य ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है, वो केंद्र से सहयोग करने के लिए तैयार है। सही वक्त पर फैसला लिया जाएगा।

वहीं शीर्ष अदालत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस मामले को देखे। अदालत ने सुनवाई को चार हफ्ते के लिए टाल दिया। राज्य सरकार इस बारे में लिए गए अपने स्टैंड  को लेकर ब्लू प्रिंट पेश करेगी।

और पढ़ें: अयोध्या विवाद पर SC ने कहा- रामायण और भगवत गीता समेत 10 धार्मिक किताबों का हो अनुवाद

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं, सिखों, बौद्धों को अल्पसंख्यकों के लाभ देने और अल्पसंख्यक आयोग बनाने की मांग की गई है।

अदालत वकील (अधिवक्ता) अंकुर शर्मा द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रही है। जिसमें यह कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के बहुसंख्यक समुदाय यानी मुस्लिमों को अल्पसंख्यकों के लिए बनी केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं उठाने दिया जाना चाहिए।

शर्मा ने अदालत को बताया कि राज्य में मुस्लिम कुल आबादी का 68 प्रतिशत हैं और इस प्रकार वे राज्य में 'अल्पसंख्यक' नहीं हैं।

याचिकाकर्ता ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्री दिशा-निर्देश के तहत मिलने वाले लाभ राज्य के बहुसंख्यक वर्ग को नहीं दिए जाने चाहिए। शर्मा ने अदालत को बताया कि जम्मू- कश्मीर में कोई राज्य अल्पसंख्यक आयोग नहीं है।

और पढ़ें: ISI को खुफिया जानकारी देने के आरोप में IAF ग्रुप कैप्टन गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Supreme Court jammu-kashmir State Center Minorities Commission Face To Face
Advertisment
Advertisment
Advertisment