भाजपा की प्रचंड जीत के बावजूद अभी भी शीर्ष पर पहुंचना बाकी : अमित शाह

अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में भले ही पार्टी ने 303 सीटें जीतकर अपना अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी भी पार्टी का शीर्ष पर जाना बाकी है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
भाजपा की प्रचंड जीत के बावजूद अभी भी शीर्ष पर पहुंचना बाकी : अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में भले ही पार्टी ने 303 सीटें जीतकर अपना अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी भी पार्टी का शीर्ष पर जाना बाकी है. भाजपा मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, राज्य पार्टी प्रमुखों और अन्य लोगों के बीच भाजपा अध्यक्ष ने अपने भाषण में यह बात कही.

यह भी पढ़ेंः अपना स्पेस स्टेशन बनाने की योजना बना रहा है भारत: ISRO चीफ के सिवन

2014 की राष्ट्रीय परिषद की दिलाई याद
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा, 'अमित शाह ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि अपने चुनावी प्रदर्शन के मामले में भाजपा अभी भी अपने चरम पर नहीं पहुंची है.' यादव ने शाह के हवाले से कहा, 'मैंने 2014 में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा था कि हमें अभी अपना मुकाम हासिल करना बाकी है. आज, मैं फिर से कह रहा हूं कि पार्टी का अभी भी अपने चरम पर जाना बाकी है.'

यह भी पढ़ेंः अनंतनाग में पाकिस्तान के इशारे पर हुआ CPRF टीम पर आतंकी हमला: राज्यपाल सत्यपाल मलिक

अभी बाकी है लंबा रास्ता तय करना
शाह ने पार्टी नेताओं से कहा कि अभी भी भाजपा को लंबा रास्ता तय करना है. उन्होंने नेताओं से आग्रह किया कि वे अपने आप को इस उद्देश्य के लिए समर्पित करें. वर्ष 2014 में ओडिशा के भुवनेश्वर में हुई भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि आम चुनाव के बाद कई लोगों ने घोषणा की कि भाजपा अपने चरम पर पहुंच गई है, लेकिन ऐसा नहीं था.

यह भी पढ़ेंः बजट से पहले निर्मला सीतारमण ने की बैंकरों के साथ बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

हर सीएम होगा बीजेपी का, पंचायत-संसद तक पर होगा कब्जा
शाह ने कहा कि फिर उन्होंने 2017 में (उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावों के बाद) कहा कि भाजपा अब अपने चरम पर पहुंच गई है, लेकिन ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने चरम को तब प्राप्त करेगी, जब सभी राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री होंगे और पंचायतों से लेकर संसद तक हर जगह पार्टी के ही सदस्य होंगे.

HIGHLIGHTS

  • 303 सीटें जीतना तो एक पड़ाव. बाकी है लंबा रास्ता.
  • हर सीएम, संसद से लेकर पंचायत में बीजेपी का वर्चस्व.
  • बीजेपी नेता इस उद्देश्य के लिए जुटें जी-जान से.

Source : News Nation Bureau

amit shah bjp president Loksabha Elections 2019 303 seats
Advertisment
Advertisment
Advertisment