बैंक शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 196 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 11000 के पार

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 196 अंकों की तेजी के साथ 36520 और निफ्टी भी 78 अंक बढ़कर 11015 के स्तर पर बंद हुआ।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बैंक शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 196 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 11000 के पार

प्रतीकात्मक

Advertisment

मंगलवार को दिन के आखिरी घंटो में खरीददारी से देश के शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 196 अंकों की तेजी के साथ 36520 और निफ्टी भी 78 अंक बढ़कर 11015 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान कच्चे तेल में नरमी की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही। हालांकि बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी को देखने को मिली।

मीडिया खबरों में पीएनबी सहित 6 बैंकों में सरकार द्वारा कैपिटल इनफ्यूजन की खबर आने के बाद बैंक इंडेक्स में 3.8 फीसदी तेजी रही है।

खबरों के अनुसार इन बैंकों में लगभग 8000 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। इसके चलते निफ्टी बैंक इंडेक्स में 328 अंकों की, पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.8 फीसदी, एसबीआई में 2.92 और पीएनबी में 6.57 फीसदी की मजबूती दर्ज हुई।

वहीं बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 67.22 अंकों की तेजी के साथ 36,390.99 पर खुला और 196.19 अंकों या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 36,519.96 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,549.55 के ऊपरी और 36,261.78 के निचले स्तर को छुआ।

और पढ़ें: नोटबंदी में जम कर कराया काम, अब 70,000 कर्मचारियों से ओवरटाइम का पैसा वापस मांग रहा SBI

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। एसबीआईएन (2.98 फीसदी), सनफार्मा (2.97 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.70 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.66 फीसदी) और टाटा स्टील (2.54 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - हिंदुस्तान यूनिलीवर (4.00 फीसदी), भारती एयरटेल (1.14 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.94 फीसदी), आईटीसी (0.63 फीसदी) और इंफोसिस (0.42 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 322.34 अंकों की तेजी के साथ 15,376.11 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 176.18 अंकों की तेजी के साथ 15,966.18 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.8 अंकों की तेजी के साथ 10,939.65 पर खुला और 71.20 अंकों या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 11,008.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,018.50 के ऊपरी और 10,925.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। तेल और गैस (2.19 फीसदी),धातु (1.19 फीसदी), ऊर्जा (1.84 फीसदी), आधारभूत सामाग्री (1.52 फीसदी) और बैंकिंग (1.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के दो सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.80 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.07 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,442 शेयरों में तेजी और 1,123 में गिरावट रही, जबकि 155 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

और पढ़ें: आईडीबीआई बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की LIC बोर्ड की मंजूरी

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

Stock market share market BSE NSE Shares stocks benchmark NIFTY50
Advertisment
Advertisment
Advertisment