'ओरोप' के मसले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'ओरोप' के मसले पर प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं और उन्हें झूठ बोलना छोड़कर 'ओरोप' को सही सरीके से लागू करना चाहिये। राहुल बोले कि ये पैसे का मामला नहीं है, इज्ज़त और न्याय का मामला है।
राहुल गांधी ने कहा कि सूबेदार रामकिशन की अत्महत्या के बाद जब वो परिवार वालों से मिलना चाह रहे थे तो उन्हें हिरासत में लिया गया। आगे बोले कि पीएम कहते हैं की 'ओरोप' लागू कर दिया है तो सैनिक जंतर मंतर पर क्यों खड़े हैं। ये सैनिकों का हक़ है और सरकार को उन्हें ये देना होगा।
राहुल ने कहा, "मेरे सामने शहीद के परिवार को घसीटा गया गाली दी गयी। किसी भी सरकार को सेना के लोगों के साथ क्या, किसी भी नागरिक के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। सरकार को इनसे माफ़ी मांगनी चाहिए और ओरोप लागू करना चाहिए। मुझसे इन लोगों ने एक ही बात कहनी है कि ये ओरोप नहीं, बस पेंशन का बढ़ाया जाना है।
Source : News Nation Bureau