जेडी-यू का योगी पर पलटवार, कहा-बिहार के बारे में सोचने से पहले यूपी संभाले

बिहार की महागठबंधन सरकार पर टिप्पणी किए जाने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नसीहत देते हुए अपने राज्य के खराब होते हालात पर ध्यान देने को कहा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
जेडी-यू का योगी पर पलटवार, कहा-बिहार के बारे में सोचने से पहले यूपी संभाले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जे़डीयू का पलटवार (फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार की महागठबंधन सरकार पर टिप्पणी किए जाने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नसीहत देते हुए अपने राज्य के खराब होते हालात पर ध्यान देने को कहा है।

गौरतलब है कि योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर स्थिति पहले के मुकाबले खराब हुई है। 

बिहार दौरे पर गए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 2020 में वह नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार को हटा देंगे। योगी के बयान पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें सपना देखना छोड़ कर यूपी के खराब हालात को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।

बिहार के दरभंगा की रैली में योगी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रमुख नीतीश कुमार के सियासी गठबंधन को बेमेल शादी करार दिया था।

योगी ने कहा, 'जब मैं नीतीश जी और लालू जी की जोड़ी देखता हूं तो मुझे लगता है, 'कह रहीम कैसे निभे, बेर-केर का संग।''

योगी आदित्यनाथ का लालू-नीतीश पर हमला, कहा- बेमेल शादी को बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी

जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा, 'अगर योगी आदित्यनाथ बिहार में सरकार बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले उन्हें उत्तर प्रदेश की स्थिति के बारे में सोचना चाहिए। इससे पहले बिहार में बीजेपी सरकार नहीं बना पाई और इस बार भी वहीं होगा।' हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेता एस प्रकाश ने आदित्यनाथ की बातों को दोहराते हुए कहा कि पार्टी 2020 में सत्ता में जरूर आएगी।

प्रकाश ने कहा, 'बिहार में स्थिति खराब हो रही है। लालू यादव और उनके गैंग के कई घोटाले सामने आ रहे हैं। नीतीश कुमार सभी मामलों में मूक दर्शक बने हुए हैं और कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बीजेपी राज्य की सत्ताधारी पार्टी की कमियों को उजागर करते हुए 2020 में सत्ता में आएगी।'

बिहार में सफाई अभियान चलने वाला है, यहां बदलाव आएगा: आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ बिहार चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएंगे। खबरों के मुताबिक 2015 में बिहार में हार के बाद बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने आदित्यनाथ को हिंदुत्व के नए चैंपियन के तौर पर आगे रखने का फैसला लिया है।

नीतीश कुमार ने साधा योगी आदित्यनाथ पर निशाना, कहा- खाली हाथ न करें बिहार का दौरा

HIGHLIGHTS

  • जेडी-यू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार किया है
  • पार्टी ने कहा कि योगी को बिहार के बारे में सोचने से पहले अपने राज्य के बारे में सोचना चाहिए

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath JD-U Uttar Pradesh chief minister
Advertisment
Advertisment
Advertisment