Advertisment

अब 3 बड़े शहरों से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की बड़ी घोषणा

, एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 दिसंबर को महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम के उद्घाटन के साथ-साथ अयोध्या और दिल्ली के बीच अपनी उद्घाटन उड़ानें संचालित करेगी...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
air_india_express

air_india_express( Photo Credit : social media)

Advertisment

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शहर अयोध्या से बेंगलुरु और कोलकाता के लिए नए मार्गों की घोषणा की है, इसकी शुरुआत नए साल पर 17 जनवरी से हो जाएगी. बता दें कि एयरलाइन इन मार्गों पर सीधी उड़ानें संचालित करेगी, जिससे अयोध्या के लिए कनेक्टिविटी में काफी वृद्धि होगी, जिससे अयोध्या आने वाले भक्तों को काफी ज्यादा सहूलियत होगी. एयरलाइन द्वारा जारी एक हालिया बयान में बताया कि, एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 दिसंबर को महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम के उद्घाटन के साथ-साथ अयोध्या और दिल्ली के बीच अपनी उद्घाटन उड़ानें संचालित करेगी...

बेंगलुरु-अयोध्या रूट पर पहली उड़ान 17 जनवरी को सुबह 08:05 बजे रवाना होगी और 10:35 बजे अयोध्या में उतरेगी. वापसी उड़ान 15:40 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 18:10 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. अयोध्या-कोलकाता रूट पर फ्लाइट 11:05 बजे अयोध्या से उड़ान भरेगी और 12:50 बजे कोलकाता में उतरेगी. कोलकाता-अयोध्या उड़ान 13:25 बजे कोलकाता से प्रस्थान करेगी, और 15:10 बजे अयोध्या में उतरेगी.

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी डॉ. अंकुर गर्ग ने कहा कि, “पूरे भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हमारा समर्पण हमारे विस्तारित बेड़े द्वारा संचालित, दृढ़ बना हुआ है. अयोध्या को दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता से जोड़ने वाली नॉन-स्टॉप सेवाओं की शुरूआत इस प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.“

उन्होंने कहा, "हमारे नेटवर्क में महत्वपूर्ण केंद्रों के रूप में, बेंगलुरु और कोलकाता अयोध्या के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेंगे, जो दक्षिण भारत और पूर्वी भारत के तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक वन-स्टॉप यात्रा की सेवा प्रदान करेंगे."

गौरतलब है कि, एयरलाइन ने अयोध्या, बेंगलुरु और कोलकाता के बीच त्रि-साप्ताहिक नॉन-स्टॉप उड़ानों के लिए शेड्यूल जारी किया है, जिसमें एयरलाइन के पुरस्कार विजेता मोबाइल ऐप और वेबसाइट airindiaexpress.com के साथ-साथ अन्य प्रमुख बुकिंग प्लेटफार्मों के माध्यम से बुकिंग उपलब्ध है.

Source : News Nation Bureau

Air India Express air india ayodhya flights air india bengaluru
Advertisment
Advertisment
Advertisment