हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रहे रोहित वेमुला की आज पहली पुण्यतिथि थी। उसमें शामिल होने आए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यूनिवर्सिटी परिसर में घुसने से रोकने पर कैंपस में तनाव का माहौल बन गया है।
रोहित वेमुला ने पिछले साल फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। आप कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मेन गेट पर धरना दिया और बैठक में शामिल होने की अनुमति देने की मांग की।
कई छात्र संगठनों का साझा मंच 'ज्वाइंट एक्शन कमेटी फार सोशल जस्टिस' रोहित वेमुला के लिए न्याय की मांग कर रही है। कमेटी 'शहादत दिवस' मनाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में बैठक कर रही है।
आयोजकों ने वेमुला की मां राधिका वेमुला और उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस की अफवाह पर भीड़ ने पीटकर मारे गए मोहम्मद अखलाक के भाई जान मोहम्मद को भी आमंत्रित किया है।
विश्वविद्यालय अधिकारियों ने परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। सुबह से ही मेन गेट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
छात्रों और कर्मचारियों को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है।
रजिस्ट्रार ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके मुताबिक मीडियाकर्मी, राजनीतिज्ञ और कार्यकर्ता सहित बाहरी लोग परिसर में दाखिल नहीं हो सकते।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालय परिसर में कोई कार्यक्रम करने की भी इजाजत नहीं है।
हालांकि आदेशों को धता बताते हुए छात्रों का एक समूह परिसर के 'वेलिवड़ा' में एकत्रित हुआ।
रोहित वेमुला की तस्वीर और तख्तियां हाथ में लिए छात्रों ने कुलपति पी.अप्पा राव की गिरफ्तारी और रोहित को न्याय देने की मांग की। वेमुला के समर्थकों को परिसर में दाखिल होने पर रोक का विरोध करते हुए छात्रों ने मेन गेट तक मार्च की योजना बनाई।
पीएचडी के छात्र रोहित वेमुला ने पिछले साल कथित तौर पर जाति आधारित भेदभाव को लेकर हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
Source : News Nation Bureau