Earthquake in delhi ncr: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. करीब एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. लखनऊ और उत्तराखंड में भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए हैं. भूकंप दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर आया. कामकाजी दिन होने की वजह से सर्विस सेक्टर के लोग दफ्तरों में काम कर रहे थे. जैसे ही धरती कांपी की दफ्तरों और घरों में हड़कंप मच गया. भूकंप आते ही लोग सहम गए. घरों और दफ्तरों से लोग सड़कों पर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल था. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
भूकंप का केंद्र नेपाल के बझांग जिले में था. यहां पर दो झटके महसूस किए गए हैं. यहां भूकंप का पहला झटका दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर आया था, जिसकी तीव्रता 5.3 बताई गई है जबकि जबकि दूसरे झटके का केंद्र बझांग जिले के ही चैनपुर में था, जो कि 3 बजकर 6 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 6.2 बताई गई है.
बझांग जिले के भूकम्प, उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक महसूस किया गया. यह काठमांडू से 458 किमी की दूरी पर है.
Source : News Nation Bureau