अरुणाचल प्रदेश से सटे भारत-चीन सीमा पर तेज भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई है।
हालांकि अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन अरुणाचल प्रदेश पूरी तरह पहाड़ी इलाका है ऐसे में वहां नुकसान होने की संभावना भी है।
वहीं यूएस के भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है और इसका केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है।
वहीं चीन की एजेंसी ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 बताया है। भूकंप का झटका सुबह करीब 6.34 बजे महसूस किया गया था।
ये भी पढ़ें: जयललिता के बंगले पोएस गार्डन पर आयकर विभाग का छापा
इससे पहले 6 अक्टूबर को भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप आया था। रिक्टर पैमान पर इसकी तीव्रता इस बार के मुकाबले बेहद कम 4.2 मापी गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी भूकंप के झटके के बाद उन इलाकों की जांच कर रहे हैं जहां इससे नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री सीतारमण ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राफेल खरीद पर आरोप लगाना 'बेशर्मी'
HIGHLIGHTS
- अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर भूकंप के झटके
- रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई है
Source : News Nation Bureau