जवाहर लाल नेहरू में एमफिल कर रहे एक 27 साल के छात्र ने आत्महत्या कर ली है। छात्र ने जेएनयू से सटे मुनिरका में किराए के मकान में फंदे से झूलकर आत्महत्या की है। जिस छात्र ने आत्महत्या की है उसका नाम मुतुकृष्णन (रजनी कृष) बताया जा रहा है।
हालांकि पुलिस को कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक कमरे में कुछ भी ऐसा नहीं मिला है जिससे ये पता चला कि वो यूनिवर्सिटी में किसी बात को लेकर परेशान था जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शाम करीब 5 बजे पीसीआर वैन में कॉल आई की एक छात्र ने मुनिरका में खुद को कमरे में बंद कर लिया है। जिसके बाद पुलिस जब उस घर में पहुंची तब तक छात्र पंखे के सहारे फंदे से लटक चुका था।
ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने की जगह सीटें नीलाम कर देनी चाहिए
पुलिस के बयान के मुताबिक मृत छात्र दोपहर में अपने दोस्त के घर आया था जहां खाना खाने के बाद उसने सोने की इच्छा जताई थी। सोने के लिए कमरे में जाने के बाद उसने खुद को वहीं बंद कर लिया था।
ये भी पढ़ें: गोवा में बीजेपी सरकार बनने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, जल्द ही होगी सुनवाई
मुतुकृष्ण तमिलनाडु के सलेम का रहने वाला था। मुतुकृष्णन हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का भी छात्र रह चुका था।रोहित वेमुला की मौत के बाद उसपर होने वाले हर आंदोलन में मुतुकृष्णन बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता था।
Source : News Nation Bureau