Advertisment

सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री से की राम मंदिर निर्माण शुरू करने की मांग

सुब्रमण्यम स्वामी ने 31 मई को प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि केंद्र सरकार को सार्वजनिक हित में किसी भी जमीन का अधिग्रहण करने का अधिकार है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री से की राम मंदिर निर्माण शुरू करने की मांग

सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ करने और राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है. स्वामी ने 31 मई को प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि केंद्र सरकार को सार्वजनिक हित में किसी भी जमीन का अधिग्रहण करने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को आश्वस्त करें कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सभी पक्षों को मुआवजा दिया जाएगा और विवादित भूमि राम मंदिर निर्माण के लिए आवंटित किया जाए.

उन्होंने कहा, "कानून में कोई ऐसी रोक नहीं है जो अयोध्या में 67.72 एकड़ जमीन किसी सार्वजनिक चरित्र के व्यक्ति को राम मंदिर निर्माण के लिए आवंटित करने में भारत सरकार की राह में अड़चन बन सकती है. सरकार सर्वोच्च न्यायालय को सूचित कर सकती है कि अदालत द्वारा निर्धारित मुआवजे का भुगतान विजेता पक्ष को किया जाएगा."

Source : IANS

PM modi BJP Ayodhya ram-mandir subramanian swamy ram janm bhoomi
Advertisment
Advertisment