बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बहुत ही जल्द शुरु होगा और अगली दीवाली तक भक्तों के लिए राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
स्वामी ने 'रामराज्य' विषय पर भाषण देते हुए कहा, 'हम अगली दीवाली राम मंदिर में मनाएंगे।'
उन्होंने कहा, यह संभव है कि अयोध्या में राम मंदिर अगले साल अक्टूबर महीने तक लगभग बनकर तैयार हो जाए, क्योंकि सब कुछ तैयार है और निर्माण के लिए सभी सामग्री पहले से निर्मित है। उसे केवल जोड़ना है, जैसा स्वामी नारायण मंदिर के मामले में हुआ था।
रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद मामले पर 5 दिसंबर को होने वाली सुनवाई पर स्वामी ने कहा, 'इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले से ही इस विषय पर गहराई से गौर कर चुका है इसलिए सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए इसके खिलाफ दलील देने को कुछ भी बचा नहीं है।'
और पढ़ें: फिर उठा EVM गड़बड़ी का मुद्दा, जेटली ने कहा-बहाना खोज रहा विपक्ष
उन्होंने कहा, 'मैंने एक अतिरिक्त दलील दी है कि उस स्थान पर प्रार्थना करना मेरा और हिंदू समुदाय का मूलभूत अधिकार है। मुस्लिमों को वह अधिकार नहीं है, उनकी रुचि केवल सम्पत्ति में है, वह एक सामान्य बात है।'
बीजेपी नेता ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए एक नया कानून बनाने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि तत्कालीन नरसिंह राव सरकार ने उच्चतम न्यायालय में दायर एक हलफनामे में कहा था कि यदि यह स्थापित हो जाता है कि उस स्थान पर एक मंदिर था तो जमीन मंदिर के निर्माण के लिए दे दी जाएगी।
उन्होंने कहा, 'वह अब साबित हो गया है, हम एक नया कानून ला सकते है। लेकिन, मैनें सोचा कि इसकी कोई जरुरत नही हैं क्योंकि हम केस जीत रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे।
और पढ़ें: अक्षय कुमार, नीरज पांडे 26 जनवरी को होंगे आमने-सामने
HIGHLIGHTS
- इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले से ही इस विषय पर गहराई से गौर कर चुका है इसलिए सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए इसके खिलाफ दलील देने को कुछ भी बचा नहीं है: स्वामी
- बीजेपी नेता ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए एक नया कानून बनाने की कोई जरूरत नहीं है
Source : News Nation Bureau