चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण पर विराट कोहली समेत इन क्रिकेटरों ने दी ऐसे बधाई

चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 )के प्रक्षेपण के साथ ही पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवमयी पल है. जय हिंद: विराट कोहली

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण पर विराट कोहली समेत इन क्रिकेटरों ने दी ऐसे बधाई

विराट कोहली

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सहित कई क्रिकेटरों ने भारत के दूसरे चंद्रमा अभियान चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 )के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो टीम को बधाई दी है. कोहली ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, "चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 )के प्रक्षेपण के साथ ही पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवमयी पल है. जय हिंद. "

टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा, "इसरो को बधाई. भारत के लिए यह गौरवमय और ऐतिहासिक क्षण है. चंद्रयान-2. "

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लिखा, "चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 )का प्रक्षेपण, देश के लिए ऐतिहासिक और गौरवमय है. "

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 )के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो टीम को बधाई. "

भारत के दूसरे चंद्रमा अभियान चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 )का सोमवार दोपहर को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया.  कुल 43.4 मीटर लंबे और 640 टन वजनी जीएसएलवी एम-3 का उपनाम फिल्म 'बाहुबली' के सुपर हीरो के नाम पर रखा गया है. यह रॉकेट भारत के दूसरे मिशन को अंजाम देने के लिए 3.8 टन वजनी चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 ) को अपने साथ ले गया.  चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 )पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की लगभग 384,400 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा.

Chandrayaan 2 Chandrayaan 2 Launch Live Isro Chandrayaan 2 Chandrayaan 2 Moon Mission Launch Chandrayaan-2 Launch Live Streaming chandrayaan 2 launch Baahubali Moon Mission Live Telecast ISRO GSLV chandrayaan 2 mission launch chandrayaan 2 moon m
Advertisment
Advertisment
Advertisment