आज यानी 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी है. इस मौके पर अकाली दल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने इस मामले में जांच की मांग की है. इसके लिए गुरुवार को उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की. इसके साथ ही उन्होंने अमित शाह से कहा है कि जो हिस्ट्री आपरेशन ब्लू स्टार के दौरान इंडियन आर्मी उठा कर ले गई थी वो सब उन्हें वापस कराई जाए. सुखबीर सिंह बादल ने ये भी मांग की है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान जिन 300 सैनिकों ने भावनात्मक रूप से आर्मी छोड़ दी थी, उनके परिवार को पेंशन दी जाए.
Delhi: Shiromani Akali Dal President, Sukhbir Singh Badal arrives at Ministry of Home Affairs. pic.twitter.com/jwLB7ADKXR
— ANI (@ANI) June 6, 2019
Shiromani Akali Dal (SAD) president Sukhbir Singh Badal in a memorandum submitted to HM Amit Shah today: We feel satisfied with the overall celebration program (of 550th birth anniversary of Shri Guru Nanak Dev Ji) but would like to add one additional programme... (1/2) pic.twitter.com/0THOc6uJMd
— ANI (@ANI) June 6, 2019
इसके अलावा अमित शाह को एक मेमोरेंडम भी दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि गुरुग्रन्थ साहब की 550 जयंती पर जो कार्यक्रम हो रहे हैं हम उनसे संतुष्ट हैं लेकिन हम इसमें कुछ और भी जोड़ना चाहते हैं . उन्होंने कहा है कि हम नगर कीर्तन लेकर पाकिस्तान जा सकें, उसकी अनुमति सरकार हमको पाकिस्तान से बात कर दिलाए.
Shiromani Akali Dal (SAD) president Sukhbir Singh Badal in memorandum submitted to HM Amit Shah:...in form of a historic "Nagar Kirtan" from India to Sri Nankana Sahib, Pakistan.We request GoI may liaison with Pakistan Govt for successful organisation of this "Nagar Kirtan."(2/2) https://t.co/iXF1MtmvfA
— ANI (@ANI) June 6, 2019
इससे पहले दिल्ली गुरुद्वारा सिख मैनेजमेंट कमेटी ने भी ऑपरेशन ब्लू स्टार की जांच की मांग की थी. उनकी मांग थी कि इस मामले में एक एसआईटी का गठन कर इसकी जांच की जाए. इसके लिए मैनेजमेंट कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था. इस पत्र में उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए सरकार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात की . इसी के साथ एसआईटी का गठन कर सोनिया गांधी की भूमिका को लेकर भी जांच कराने की मांग की गई थी. इसके अलावा दिल्ली गुरुद्वारा सिख मैनेजमेंट कमेटी ने 7 तारीख को राष्ट्रपति से मिलने का मांगा वक्त भी मांगा है.