छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने सोमवार को 10 माओवादियों को मार गिराया था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डीआईजी ऑपरेशन ने बताया कि सुकमा में 10 माओवादी मारे गये और 5 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
लगभग 300 से 400 हथियारबंद नक्सलियों ने सोमवार को सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया था, जिसमें 25 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 10 नक्सली मारे गये।
घटना के दिन सीआरपीएफ के घायल शेर मोहम्मद ने बताया था कि उन्होंने तीन से चार नक्सलियों को गोली मारी थी। हालांकि नक्सलियों की मौत की पुष्टि नहीं पायी थी।
बुधवार को सीआरपीएफ के प्रभारी डीजी सुदीप लखटकिया ने कहा कि बस्तर में रणनीति बदली जा रही है। उन्होंने कहा कि गलतियों की गंभीरता से समीक्षा की जा रही है।
और पढ़ें: सुकमा नक्सली हमले के बाद राजीव राय भटनागर को मिली सीआरपीएफ की कमान
सीआरपीएफ के प्रभारी डीजी सुदीप लखटकिया ने कहा, 'बस्तर में रणनीति बदली जा रही है और गलतियों की गंभीरता से समीक्षा की जा रही है। नक्सलियों ने ग्रामीणों को ढाल बनाकर हमारे जवानों पर फायरिंग की। इसके कारण हमें भारी नुकसान उठाना पड़ा।'
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau