छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को हुए नक्सली हमले को राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कायर और शर्मनाक घटना बताते हुए कहा कि वे राज्य में हो रहे विकास कार्यों को रोकना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली हमले के पीछे की वजह सुकमा में कोबरा बटालियन का किया गया सफलतापूर्वक एनकाउंटर था, जिसमें कई नक्सली घायल हुए थे और उनके हथियारों को बरामद किया था।
हमले पर उन्होंने कहा, 'जवानों की कार्रवाई के बाद उन्होंने इसका बदला लिया है। जैसे-जैसे हम उनके गढ़ की ओर बढ़ रहे हैं वे आवेश में आकर ये सब कर रहे हैं।'
मंगलवार को सुकमा के किस्टाराम इलाके में नक्सिलयों के आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के 9 जवान शहीद हो गए थे। साथ ही 5 अन्य जवान घायल भी हैं।
इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री रमन सिंह ने घायल जवानों से नारायण हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की। नक्सलियों ने सीआरपीएफ के 212 बटालियन को निशाना बनाया था।
उन्होंने कहा कि सुकमा में विकास कार्य तेजी से हो रहा है और इसलिए नक्सली तनाव में हैं।
बता दें कि सुकमा जिले में पिछले साल भी अप्रैल महीने में एक बड़े नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में करीब 300 नक्सली शामिल थे।
और पढ़ें: अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर आज से रोजाना सुनवाई
Source : News Nation Bureau