कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत मामले में हो रही देरी पर दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को फटकार लगाई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने होटल के कमरे की डी सीलिंग में हुई देरी पर सवाल उठाए हैं।
पुलिस ने शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जानकारी दी कि सेंट्रल फरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) की टीम एक सितंबर को सबूत लेने होटल जाएगी।
सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के होटल लीला पैलेस के एक कमरे में मृत पाई गई थीं।
होटल ने शनिवार को कोर्ट से कहा कि रूम 2015 से बंद है। अभी तक पुलिस ने सबूत नहीं जुटाए हैं। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से 4 सितंबर को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है।
और पढ़ें: थरूर की याचिका पर अर्णब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी को दिल्ली HC का नोटिस
आपको बता दें की दिल्ली हाईकोर्ट भी सुनंदा पुष्कर मामले में दिल्ली पुलिस को फटकार लगा चुकी है। 24 जुलाई को कोर्ट ने साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में पुलिस द्वारा आरोपपत्र दाखिल नहीं कर पाने पर चिंता जताई थी।
और पढ़ें: लालू बोले, नीतीश बीजेपी के हुए, अब 'कमल' पर लड़ेंगे चुनाव
HIGHLIGHTS
- सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार
- पुलिस ने कहा, सीएफएसएल की टीम एक सितंबर को सबूत लेने होटल जाएगी
Source : News Nation Bureau