सेवानिवृत्‍त हो गए OP Rawat, नए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने पदभार संभाला

नए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त (Chief Election Commissioner) सुनील अरोड़ा ने रविवार को अपना पदभार संभाल लिया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
सेवानिवृत्‍त हो गए OP Rawat, नए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने पदभार संभाला

नए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने रविवार को पदभार संभाल लिया.(ANI)

Advertisment

नए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त (Chief Election Commissioner) सुनील अरोड़ा ने रविवार को अपना पदभार संभाल लिया. उन्‍हें ओपी रावत (OP Rawat) की जगह मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त बनाया गया है, जो 2 दिसंबर को सेवानिवृत हो गए. अब 11 दिसंबर को विधानसभा चुनावों का परिणाम सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में सामने आएगा. सुनील अरोड़ा को 31 अगस्त 2017 को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. सुनील अरोड़ा साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है. पांच राज्यों मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की घोषणा पूर्व मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत (OP Rawat) ने की थी, अब मतगणना नए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा के नेतृत्‍व में संपन्‍न होगा. 

सुनील अरोड़ा के बारे में जानें 5 बातें

  • 62 साल के अरोड़ा सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव रह चुके हैं.
  • सुनील अरोड़ा वित्त, कपड़ा एंव योजना आयोग जैसे कई मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग पद पर काम कर चुके हैं.
  • 1 सितंबर 2017 को चुनाव आयुक्त बनने से पहले अरोड़ा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में कार्यरत थे.
  • साल 1999-2002 के दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त पद पर काम कर चुके हैं. 5 साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) भी रहे हैं.
  • सुनील राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जिलों में काम कर चुके हैं.
election-commission-of-india Sunil Arora OP Rawat Sunil Takes Charge of chief election Commissioner OP Rawat Retired
Advertisment
Advertisment
Advertisment