Advertisment

Supreme Court ने केन्‍द्र से मांगा Rafale का प्राइसिंग डिटेल, 10 दिन का दिया समय

सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने केन्‍द्र सरकार से राफेल (Rafale) डील के प्राइसिंग का विवरण और रणनीति के डिटेल उपलब्‍ध कराने को कहा है. कोर्ट ने इसके लिए सरकार को 10 दिन का समय दिया है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Supreme Court ने केन्‍द्र से मांगा Rafale का प्राइसिंग डिटेल, 10 दिन का दिया समय

Supreme Court asked Centre to give details of the pricing and strategic details

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने केन्‍द्र सरकार से राफेल (Rafale) डील के प्राइसिंग का विवरण और रणनीति के डिटेल उपलब्‍ध कराने को कहा है. कोर्ट ने इसके लिए सरकार को 10 दिन का समय दिया है. केन्‍द्र सरकार को यह जानकारी एक सीलबंद लिफाफे में सौंपने को कहा है.

पहले मांगी थी खरीद प्रक्रिया की जानकारी
इससे पहले कोर्ट के आदेश पर केन्‍द्र सरकार ने सील बंद लिफाफे में राफेल खरीद सौदे की निर्णय प्रक्रिया का पूरा विवरण पेश किया था. केंद्र सरकार ने 3 सीलबंद लिफाफे में इस डील की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थे. इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसके कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच कर रही है.

और पढ़ें : वायुसेना अधिकारी ने राफेल सौदे को 2008 के सौदे से बताया कई गुना बेहतर

फ्रांस से खरीदे जा रहे है राफेल लड़ाकू विमान
भारत सरकार ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का सौदा किया है, जिस पर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष पिछले काफी समय से सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. इस पर सरकार का कहना है कि यह फैसला वायुसेना की क्षमता बढ़ाने के लिए और देशहित में लिया गया है.

कौन हैं याचिकाकर्ताओं?
इस मामले में वकील मनोहर लाल और विनीत ढांडा याचिकाकर्ता हैं. वकील विनीत ढांडा ने याचिका दायर करते हुए मांग की है कि फ्रांस और भारत के बीच आखिर क्या समझौता हुआ है उसे सार्वजनिक किया जाए. इसके अलावा मांग की गई है कि राफेल की वास्तविक कीमत भी सभी को बताई जाए.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Supreme Court Yashwant Sinha corruption Anil Ambani Rafale Rafale Deal Prashant Bhushan Rafale Jet Rafale matter in court Rafale deal Supreme Court to hear rafale petitions rafale news is rafale a scam. arun shourie rafale latest
Advertisment
Advertisment
Advertisment