Advertisment

SC ने हिंदू उत्तराधिकार कानून के भेदभाव करते प्रावधानों पर केंद्र को चेताया

इस याचिका ने संपत्ति हस्तांतरण मामले में स्त्री एवं पुरुष के लिए अलग-अलग नियम-कायदे होने को जेंडर के प्रति ‘अन्याय’ मानते हुए मुद्दे को फिर से बहस के केंद्र में ला दिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
SC

जवाब दाखिल करने के लिए दिया 4 और हफ्ते का वक्त.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

हिंदू उत्तराधिकार कानून के महिलाओं से भेदभाव करने वाले प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए 4 हफ्ते का वक़्त और दिया है. सर्वोच्च न्यायालय ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि सरकार के पास अपना रुख साफ करने का यह आखिरी मौका है. इस मियाद में भी जवाब दाखिल नहीं करने की सूरत में अदालत अपना आदेश पास कर देगी. शीर्ष अदालत में दायर याचिका में याचिकाकर्ता ने हिंदू उत्तराधिकार क़ानून के सेक्शन 15 और 16 को चुनौती दी है.

याचिका के जरिये जिन प्रावधानों को चुनौती दी गई है, उनमें वह क़ानूनी प्रावधान भी शामिल हैं, जिसके मुताबिक अगर किसी शादीशुदा निःसंतान पुरुष की मौत हो जाती है, तो उसकी संपत्ति पर उसके माता-पिता का हक होता है. हालांकि महिला के मामले में ऐसा नहीं है. इसी तरह किसी निःसंतान विधवा की मौत के मामले में उसकी संपत्ति उसके माता-पिता के बजाय उसके पति के माता-पिता या रिश्तेदारों को मिलती है.

इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम की धारा 15 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को तीन जजों की बेंच के पास भेज दिया था. इस याचिका ने संपत्ति हस्तांतरण मामले में स्त्री एवं पुरुष के लिए अलग-अलग नियम-कायदे होने को जेंडर के प्रति ‘अन्याय’ मानते हुए मुद्दे को फिर से बहस के केंद्र में ला दिया है. 

HIGHLIGHTS

  • हिंदू उत्तराधिकार क़ानून के सेक्शन 15 और 16 को चुनौती दी गई
  • याचिकाकर्ता का कहना है कि इसके लैंगिक भेदभाव को बढ़ावा
  • सुप्रीम कोर्ट ने जवाब दाखिल की मोहलत दे केंद्र को चेताया
Supreme Court केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट Centre Hindu Succession Act Reply हिंदू उत्तराधिकारी कानून जवाब
Advertisment
Advertisment