New Parliament: नई संसद पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज, ऐसी अर्जी पर क्यों न लगा दें जुर्माना

New Parliament Inauguration : पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को देश की नई संसद का उद्घाटन करेंगे, इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस अर्जी को खारिज कर दिया है.

New Parliament Inauguration : पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को देश की नई संसद का उद्घाटन करेंगे, इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस अर्जी को खारिज कर दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
supreme court

नई संसद पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज( Photo Credit : File Photo)

New Parliament Inauguration : पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को देश की नई संसद का उद्घाटन करेंगे, इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस अर्जी को खारिज कर दिया है. याचिकाकर्ता ने इस अर्जी के जरिये SC से मांग की थी कि भारत के राष्ट्रपति के हाथों से नए संसद भवन के उद्घाटन करने के लिए लोकसभा सचिवालय और भारत को निर्देश किया जाए. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : New Parliament Building: नई संसद के उद्घाटन समारोह का क्यों हो रहा बायकॉट, संजय राउत ने बताई ये वजह

एडवोकेट सीआर जया सुकिन ने सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन करने पर याचिका दाखिल की थी. सुनवाई के दौरान वकील ने संविधान के अनुच्छेद 79 का हवाला देकर राष्ट्रपति को संसद का अभिन्न अंग बताया. इस पर SC ने पूछा कि यहां अनुच्छेद 79 का संदर्भ क्यों दिया जा रहा है? ये कोर्ट का विषय नहीं है. अदालत ने फटकार लगाते हुए याचिका खारिज कर दी और कहा कि क्यों न हम आपकी याचिका पर जुर्माना लगा दें. 

यह भी पढ़ें : New Parliament Building: नई संसद के उद्घाटन पर 75 रुपये का सिक्का होगा लॉन्च, जानें क्या हैं विशेषताएं

पीएम मोदी के हाथों से 28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जमकर सियासत हो रही है. अबतक विपक्ष के 21 राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति द्वारा नई संसद के उद्घाटन की मांग करते हुए समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया है. वहीं, एनडीए के घटक समेत 25 पार्टियों ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने की घोषणा की है.

HIGHLIGHTS

  • पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को देश की नई संसद का करेंगे उद्घाटन 
  • याचिकाकर्ता ने अनुच्छेद 79 का हवाला देकर राष्ट्रपति को संसद का अभिन्न अंग बताया
  • सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए अर्जी रद्द कर दी
New Parliament Building Inauguration Date new parliament building inauguration New Parliament Building Opening New Parliament New Parliament Building Parliament Building PM modi
Advertisment