सुप्रीम कोर्ट में 2 हफ्ते के लिए कोविड इलाज रेट की सुनवाई टली

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत पूरे देश में एक समान करने की मांग पर सुनवाई दो हफ्ते के लिए टली दी. दरअसल, याचिकाकर्ता का कहना है कि इस टेस्ट की कीमत लगभग 400 रुपए होनी चाहिए, लेकिन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कीमत वसूली जा रही है

author-image
Shailendra Kumar
New Update
21 cases related to Corona to be heard in Supreme Court on Monday

SC ने कोविड के इलाज रेट तय की सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाली( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत पूरे देश में एक समान करने की मांग पर सुनवाई दो हफ्ते के लिए टली दी. दरअसल, याचिकाकर्ता का कहना है कि इस टेस्ट की कीमत लगभग 400 रुपए होनी चाहिए, लेकिन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कीमत वसूली जा रही है, जो कि 900 से लेकर 3200 रुपए तक है.

यह भी पढ़ें : निवार तमिलनाडु-पुडुचेरी की ओर बढ़ा, चेन्नई, कुड्डलोर में तेज हवाएं

याचिकाकर्ता ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया था कि फार्मा कंपनी वॉकहारड्ट ने उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट किट की कीमत 199 रुपए बताई है. उसमें भी कंपनी ने थोक में खरीदारी पर 25 रुपए की रियायत का प्रस्ताव दिया है. याचिकाकर्ता की दलील थी कि किट के अलावा इस्तेमाल होने वाली मशीनें लैब में पहले से होती हैं. ऐसे में टेस्ट की कीमत 900 रुपए से लेकर 3200 रुपए तक होना सरासर लूट है. 

यह भी पढ़ें : UP में कंगाल हुई कांग्रेस, वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों का हंगामा

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से जनता चारदीवारी में बंद होकर रह गई. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के वजह से भारी संख्या में लोग रोजगार से दूर हो गए. वहीं, इस दौरान टेस्ट कराने को लेकर भी पापड़ बेलने पड़े. हालांकि, एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था सरकारों द्वारा फ्री में कर दी गई, लेकिन हर व्यक्ति आरटी-पीसीआर टेस्ट नहीं करा पा रहा था. इसके पीछे टेस्ट की भारी कीमत सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court covid-19 coronavirus सुप्रीम कोर्ट Coronavirus Pandemic Coronavirus Test RT-PCR रिपोर्ट Supreme Court on RT-PCR Same RT-PCR test price in India
Advertisment
Advertisment
Advertisment