सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री-ड्रामा फिल्म 'एन इन्सिगनिफिकेंट मैन' पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
कोर्ट ने गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है। याचिकाकर्ता ने यह दलील दी थी कि इस मूवी में अरविंद केजरीवाल को पब्लिसिटी देने के लिहाज से नवंबर 2013 में कॉन्सटीट्यूशन क्लब में उन पर स्याही फेंकने का दृश्य दिखाया गया है।
याचिकाकर्ता ने कहा कि जिस छात्र ने स्याही फेंकी थी उसे इस मूवी में विलेन के तौर पर दिखाया गया है। जबकि मामला अभी निचली अदालत में विचारणीय है।
इस दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका लंबित होना और फिल्म दोनों अलग-अलग चीजें हैं। फिल्म में किसी सीन को काटने या रखने का अधिकार सिर्फ सेंसर बोर्ड के पास है।
और पढ़ें: 'पद्मावती' की रिलीज को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी
और पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद पर करणी सेना का 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान
Source : News Nation Bureau