SC ने खारिज की याचिका, अब जामनगर में चिड़ियाघर बनने का रास्ता साफ

सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस समर्थित गुजरात के जामनगर में स्थित ‘ग्रीन जूलोजिकल रेस्क्यू एंड रिहेबिलेशन सेंटर’ के खिलाफ दायर जनहित याचिका को रद्द कर दिया है. एडवोकेट कन्हैया कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दाखिल की थी.

author-image
Deepak Pandey
New Update
supreme court

Supreme Court( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस समर्थित गुजरात के जामनगर में स्थित ‘ग्रीन जूलोजिकल रेस्क्यू एंड रिहेबिलेशन सेंटर’ के खिलाफ दायर जनहित याचिका को रद्द कर दिया है. एडवोकेट कन्हैया कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि इसमें कोई विवाद नहीं है कि ग्रीन जूलोजिकल रेस्क्यू एंड रिहेबिलेशन सेंटर (GZRRC) एक चिड़ियाघर और पंजीकृत संरक्षण केंद्र है. उसे विदेश से जानवरों को लाकर यहां रखने की अनुमति देने में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने किसी तरह की कोई कानूनी गलती नहीं की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस चिड़ियाघर को विकसित किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने GZRRC की ओर से दायर किए गए जवाब को देखते हुए कहा कि वह इस बात से संतुष्ट है कि GZRRC को संचालन और जानवरों के हस्तांतरण और इसके गतिविधियों के लिए दी गई अनुमति कानूनी और अधिकृत है. SC ने GZRRC के अपने बुनियादी ढांचे, कामकाज, पशु चिकित्सक, क्यूरेटर, जीवविज्ञानी, प्राणी विज्ञानी और इससे जुड़े अन्य विशेषज्ञों के बारे में प्रस्तुतियां भी नोट कीं, और यह भी गौर किया कि संगठन कानून के संदर्भ में अपनी गतिविधियों को सख्ती से अंजाम दे रहा था.

SC ने टिप्पणी में कहा कि ऐसा नहीं लगता कि याचिकाकर्ता ने यह जनहित याचिका दाखिल करने से पहले पर्याप्त रिसर्च की है. शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि वह खुद भी इस फील्ड के विशेषज्ञ नहीं हैं और उन्होंने सिर्फ न्यूज रिपोर्ट के आधार पर याचिका दाखिल कर दी. न्यूज रिपोर्ट भी किसी विशेषज्ञ ने तैयार नहीं की है. सभी तथ्यों को देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता है कि इसमें किसी तरह का गैर कानूनी काम हुआ है. इस याचिका को खारिज किया जाता है. इस मामले में अदालत को दखल देने का कोई आधार नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी नोट किया कि GZRRC एक गैर-लाभकारी संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य जानवरों के कल्याण और राजस्व यदि कोई उत्पन्न होता है तो उसका इस्तेमाल केवल बचाव कार्य करने के लिए संस्थान द्वारा किया जाएगा. याचिका में कहा था कि ग्रीन जूलोजिकल रेस्क्यू एंड रिहेबिलेशन सेंटर एक निजी संस्थान है और केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने उसे विदेश और स्वदेश से जानवरों को लाने की अनुमति दे दी. वह जामनगर में निजी चिड़ियाघर खोलना चाहते हैं.

ग्रीन जूलोजिकल रेस्क्यू एंड रिहेबिलेशन सेंटर ने इस याचिका के विरोध में दाखिल हलफनामे में कहा था कि याचिकाकर्ता ने सुनी सुनाई बातों को आधार बनाकर यह याचिका दाखिल की है. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने तमाम तथ्यों पर विचार करने के बाद ही उन्हें अनुमति दी थी. यहां तमाम जानवरों के इलाज के लिए विस्तृत इंतजाम किया गया है.

Source : Iftekhar Ahmed

Supreme Court SC Jamnagar Zoo Green Zoological Rescue and Rehabilitation Center
Advertisment
Advertisment
Advertisment