Advertisment

सरकार और कॉलेजियम में गतिरोध के बीच CJI दीपक मिश्रा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट एक, बार दिखाता है दिशा

जजों की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम और सरकार के बीच चल रहे गतिरोध के बीच देश के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट एक' है और जरूरत बार और बेंच के बीच सामंजस्य बिठाने की है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सरकार और कॉलेजियम में गतिरोध के बीच CJI दीपक मिश्रा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट एक, बार दिखाता है दिशा

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा (फाइल फोटो)

Advertisment

जजों की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम और सरकार के बीच चल रहे गतिरोध के बीच देश के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट एक' है और जरूरत बार और बेंच के बीच सामंजस्य बिठाने की है।

उन्होंने कहा कि बार की भूमिका दिशा दिखाने की रही है।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा, 'जैसा कि बताया गया, सुप्रीम कोर्ट एक है। बार हमें आगे बढ़ाता है, हमारी परवरिश करता है और मैंने हर मौके पर बार के युवा सदस्यों से दिशा दिखाने वाले की भूमिका का निर्वहन करने की अपील की है।'

उन्होंने कहा, 'यह उम्र से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि बार में आपकी एंट्री आपको खास बना देती है। आपका दर्जा चाहे कुछ भी हो, आप चाहे जो भी हो, यह जजों की ड्यूटी है कि वह बार के सदस्यों की उम्र और हैसियत को देखे बिना उसके प्रति सम्मान जताएं। मैं निजी तौर पर ऐसा मानता हूं और करता हूं।'

जस्टिस आर के अग्रवाल के फेयरवेल समारोह में बोलते हुए उन्होंने यह बातें कहीं। जस्टिस अग्रवाल के रिटायरेंट के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या कम होकर 24 हो जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की संख्या 31 है।

इस समारोह में हालांकि जस्टिस चेलामेश्वर, रंजन गोगोई और कुरियन जोसेफ मौजूद नहीं थे। गौरतलब है कि इन जजों ने इस साल जनवरी महीने में न्यायिक प्रशासन में कथित अनियमितता को लेकर सीजेआई के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था।

इस मौके पर जस्टिस अग्रवाल ने भी बार और बेंच के बीच एकता पर जोर दिया। हालांकि उन्होंने न्यायपालिका में जारी संकट को लेकर कुछ भी कहने से परहेज किया।

सीजेआई ने कहा, 'हम बार की इज्जत करते हैं। आपका आग्रह हमारे लिए आदेश है। इसलिए आपने अभी तक मुझे जहां भी बुलाया, मैंने बार के सभी कार्यक्रम में शिरकत की है।'

और पढ़ें: निर्भया गैंगरेप मामलाः दो दोषियों की याचिका पर SC में फैसला सुरक्षित

HIGHLIGHTS

  • सीजेआई दीपक मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एक है और बार की भूमिका दिशा दिखाने की है
  • जस्टिस आर के अग्रवाल के फेयरवेल समारोह में बोलते हुए उन्होंने यह बातें कहीं

Source : News Nation Bureau

Supreme Court CJI CJI DIPAK MISRA Bar and Bench
Advertisment
Advertisment
Advertisment