Advertisment

देश की बढ़ती जनसंख्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र को जारी किया नोटिस

देश में तेजी के साथ बढ़ती जा रही जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कानून बनाने की मांग तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Supreme Court

Supreme Court ( Photo Credit : FILE PIC)

Advertisment

देश में तेजी के साथ बढ़ती जा रही जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कानून बनाने की मांग तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बेंच ने केंद्र सरकार से इस मामले में जवाब तलब किया है और इस मामले को संबंधित पेंडिंग याचिकाओं के साथ टैग कर दिया है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाए जाने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी, जिसका उच्चतम न्यायालय ने संज्ञान लिया है.

अखिल भारतीय संत समिति के जनरल सेक्रेटरी दंडी स्वामी जितेन्द्रानंद की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि देश की जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन हमारे पास संसाधन सीमित हैं और लगातार बढ़ती जनसंख्या का भार झेलने में अक्षम हैं.  देश में बढ़ती बेरोजगारी, गरीबी, स्वास्थ संबंधी मुद्दे और प्रभावित फूड सप्लाई भी बढ़ती जनसंख्या का ही परिणाम है, जिस पर सरकार को विचार करने की जरूरत है. याचिका में केंद्र सरकार से जनसंख्या कर रोकथाम लगाने के लिए जरूरी नियम बनाने व दिशा निर्देश जारी करने की मांग की गई है ताकि देश में अति जनसंख्या की समस्या की वजह से प्रभावित करोड़ों नागरिकों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा की जा सके.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court population control law population policy Supreme Court on population increasing population population explosion population law population bill hum do hamare baarah population explosion जनसंख्या नियंत्रण कानून जनसंख्या नियंत्रण विधेयक जनसंख्य
Advertisment
Advertisment
Advertisment