चारा घोटाला में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता की पीठ ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है. इस मामले में सीबीआई को 2 हफ्ते में जवाब देना है. बता दें कि लालू ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगी है. उनके वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वो करीब 2 साल से जेल में हैं.
बहुचर्चित चारा घोटाले के तीन मामलों में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. लालू प्रसाद यादव मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मांग रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने झारखंड उच्च न्यायालय के जमानत न देने के आदेश को चुनौती दी. इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट ने करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के तीन मामलों में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
लालू यादव 1990 के दशक में जब बिहार के मुख्यमंत्री थे, उस समय करोड़ों रुपये का चारा घोटाला सुर्खियों में रहा. पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी.