कॉल ड्रॉप से सुप्रीम कोर्ट के जज परेशान, टेलीकॉम कंपनियों का पक्ष रख रहे वकील को लगाई फटकार

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया है कि लाइसेंस फीस के रूप में टेलीकॉम कंपनियों पर 92641 रुपये बकाया है

author-image
Sushil Kumar
New Update
कॉल ड्रॉप से सुप्रीम कोर्ट के जज परेशान, टेलीकॉम कंपनियों का पक्ष रख रहे वकील को लगाई फटकार
Advertisment

कॉल ड्रॉप से सुप्रीम कोर्ट के जज भी परेशान है. जस्टिस अरुण मिश्रा ने एक मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि मेरे घर पर भी इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है. हालात इस कदर खराब है कि 10 में से 6 कॉल ड्राप हो जाती है. मामला टेलीकॉम कम्पनियों पर केंद्र सरकार की ओर से बकाया लाइसेंस फीस से जुड़ा है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया है कि लाइसेंस फीस के रूप में टेलीकॉम कंपनियों पर 92641 रुपये बकाया है. केवल एयरटेल पर 21682 करोड़ बकाया है.

यह भी पढ़ें - प्रकाश जावड़ेकर बोले- रूस में भी ISRO की धमक, करने जा रहा ये बड़ा काम 

जस्टिस अरुणा मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने टेलीकॉम कंपनियों का पक्ष रख रहे वकील ने दावा किया कि उनकी हर जगह कनेक्टिविटी है तो जस्टिस अरुण मिश्रा ने उन्हें टोका. जस्टिस मिश्रा ने कहा- आप जो कह रहे है, ऐसा नहीं है. मेरे घर पर भी इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है. कनेक्टिविटी इस कदर खराब है कि 10 में से 6 कॉल ड्राप हो जाती है. इसी स्थिति आपकी खराब सर्विस का नतीजा है.

HIGHLIGHTS

  • सुप्रीम कोर्ट के जज भी कॉल ड्रॉप से परेशान
  • वकील को लगाई फटकार
  • टेलीकॉम कंपनी पर बकाया  
Supreme Court mobile Airtel Call Drop telecom
Advertisment
Advertisment
Advertisment