नेताओं के कड़वे बोल पर SC सख्त, कहा- केजरीवाल CM हैं कुछ सम्मान दिखाएं

कोर्ट ने नेताओं के कड़े बोल पर फटाकर लगाते हुए संवैधानिक पदों पर बैठे प्रतिनिधियों से अच्छी भाषा प्रयोग करने को कहा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
नेताओं के कड़वे बोल पर SC सख्त, कहा- केजरीवाल CM हैं कुछ सम्मान दिखाएं

सुप्रीम कोर्ट (फाइल)

Advertisment

सीलिंग ड्राइव के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में नेताओं की बयानबाजी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने नेताओं के कड़े बोल पर फटाकर लगाते हुए संवैधानिक पदों पर बैठे प्रतिनिधियों से अच्छी भाषा प्रयोग करने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भले ही दूसरी पार्टी के क्यों न हों उनके लिए सम्मान के साथ बात की जानी चाहिए।

जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता ने मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विपक्षी दलों के नेताओं की भाषा पर खासी आपत्ति जताई है।

और पढ़ें: त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाए जाने के बाद तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति से तोड़ी, दो गिरफ्तार

कोर्ट ने कहा जो लोग संवैधानिक पदों पर बैठे हैं उनके प्रति कुछ तो सम्मान दिखाया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि आप एक संस्था की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं।

बेंच ने यह भी कहा, 'आज ऐसा किसी एक सीएम के खिलाफ हो रहा है, कल ऐसा किसी दूसरे राज्य के सीएम के भी साथ हो सकता है।'

कोर्ट ने एक वीडियो देखने के बाद यह टिप्पणी दी है, जिसमें बीजेपी विधायक ओपी शर्मा और म्युनिसिपल काउंसलर गुंजन गुप्ता सीलिंग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कोर्ट ने दोनों के खिलाफ पहले भी अवमानना नोटिस जारी किया है।

और पढ़ें: भगवा जीत के बाद BJP 'समर्थकों' ने लेनिन की मूर्ति पर चलाया बुलडोजर

Source : News Nation Bureau

Supreme Court arvind kejriwal bad words Leaders Supreme Court objects
Advertisment
Advertisment
Advertisment