सुप्रीम कोर्ट स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करेगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वास्त किया था कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
गुरुग्राम के रायन स्कूल में प्रद्युम्न हत्याकांड के सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे दायर कर कहा था कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर मौजूदा मानकों के अलावा अन्य जरूरी कदम भी उठाए जाएंगे।
इस हलफनामे में केंद्र ने बताया था कि प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद सभी राज्यों और संघशासित प्रदेशों को इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने के आदेश दिए गए थे।
पाकिस्तानी पीएम के हाफिज 'साहेब' कहने पर अमेरिका ने दिखाई आंख
इसके बाद उच्चतम न्यायालय ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देश की मांग करने वाली जनहित याचिका (पीआईएल) पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपना जवाब देने के लिए कहा था जिस पर आज सुनवाई होनी है।
अब तक हरियाणा, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश ने इस याचिका पर अपना जवाब दाखिल किया है।
यह भी पढ़ें: पद्मावत विवाद: रिलीज पर रोक की मांग की अर्जी को SC ने ठुकराया
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau