तीन तलाक के अध्यादेश को खारिज करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कही ये बातें

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार की ओर से लाए गए तीन तलाक अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दी है

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
तीन तलाक के अध्यादेश को खारिज करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कही ये बातें

तीन तलाक के अध्यादेश को खारिज करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार की ओर से लाए गए तीन तलाक अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दी है. शुक्रवार को 19 सितंबर में लाए गए अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि अध्यादेश में कोई कमी है तो संसद उसे शीतकालीन सत्र में देख सकती है. सीजेआई रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली खंडपीठ (न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यामूर्ति हेमंत गुप्ता) कहा कि अध्यादेश को दो महीने हो चुके हैं और ये छह महीने तक ही चलता है.

बता दें कि अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका में कहा गया सरकार ने खास तबके को निशाना बनाते हुए कानून बनाया और पारिवारिक झगड़े में जेल भेजना गलत है.

और पढ़ें : तीन तलाक अध्यादेश का मुस्लिम महिलाओं ने किया स्वागत, ओवैसी बोले- बढ़ेगा अन्याय

गौरतलब है कि 19 सितंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास करने के बाद मुस्लिम महिलाएं अध्यादेश पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंदी ने हस्ताक्षर किए थे. वहीं, अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने 3-2 के मत से तीन तलाक की पुरानी परंपरा को खत्म करने का आदेश दिया था.

Source : News Nation Bureau

Modi Government Supreme Court petition Triple Talaq Triple Talaq ordinance
Advertisment
Advertisment
Advertisment