जयललिता की बेटी होने का दावा करने वाली महिला की याचिका नामंजूर, DNA टेस्ट की थी मांग

अमरुथा ने कहा उसके पालक माता-पिता ने उसे 1982 में गोद लिया था। अमरुथा के दत्तक माता-पिता जयललिता की बहन व जीजा हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जयललिता की बेटी होने का दावा करने वाली महिला की याचिका नामंजूर, DNA टेस्ट की थी मांग

जयललिता की बेटी होने का दावा (फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अमरुथा नाम की महिला की एक याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। अमरुथा ने दिवंगत जे.जयललिता की जैविक बेटी होने का दावा किया था।

अमरुथा ने जयललिता के शरीर को कब्र से निकालकर और उसकी डीएनए जांच कर मातृत्व के संबंध की जांच का आग्रह किया था।

लेकिन, जस्टिस मदन बी.लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता ने उसे अपनी अर्जी के साथ मद्रास हाई कोर्ट जाने की इजाजत दे दी।

अमरुथा ने कहा उसके पालक माता-पिता ने उसे 1982 में गोद लिया था। अमरुथा के दत्तक माता-पिता जयललिता की बहन व जीजा हैं। उसका दावा है कि वह जयललिता की जैविक बेटी है और इसे उसके दत्तक पिता ने मरने से पहले उसे बताया था।

अमरुथा ने अदालत से आग्रह किया था कि वह 'उसकी मां' के शरीर को निकालने का आदेश दे, जिससे कि परिवार जयललिता का पारंपरिक तरीके से अंतिम संस्कार कर सके।

यह भी पढ़ें: वीडियो: लालू की सिक्योरिटी हटाने पर तेज प्रताप ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ दिया आपत्तिजनक बयान

Source : IANS

Supreme Court DNA Test Jayalalitha
Advertisment
Advertisment
Advertisment