दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि दिल्ली और केंद्र के बीच अधिकार के बंटवारे को लेकर पहले ही पांच जजों वाली बैंच अपना फैसला सुना चुकी है इस कारण याचिका पर अब सुनवाई जरूरी नहीं है.
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग वाली याचिका वकीलों की एक संस्था द्वारा दाखिल की गई थी. इससे पहले जुलाई महीने में ही सुप्रीम कोर्ट ने पूर्ण राज्य की मांग को खारिज कर चुका है.
कोर्ट ने दिल्ली बनाम एलजी मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि दिल्ली देश की राजधानी है इस कारण दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता.
Source : News Nation Bureau