राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से मुकुल रोहतगी ने कहा कि राहुल की ये माफी पर्याप्त नहीं है. उन्हें पब्लिकली माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने जनता को कोर्ट के बारे में गुमराह किया है.
रोहतगी ने कहा- राहुल को जनता से माफी मांगने को कहा जाए. इस पर राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- राहुल नोटिस होने से पहले खेद व्यक्त कर चुके हैं. उसके बाद हलफनामे में बिना शर्त माफी मांग चुके हैं. अब ये मामला खत्म होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के मानहानि मुकदमे के बाद अब केजरीवाल उठाएंगे ये कदम, जानिए क्या
राहुल की ओर से सिंघवी पेश हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा. यानि राफेल पुनर्विचार याचिकाओं के साथ-साथ इस पर भी सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने दोनों पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.
यह भी पढ़ें : मंडी में गरजे पीएम, कहा- कांग्रेस के नामदार और रागदरबारी का काम मोदी को गाली देना है
पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर "चौकीदार चोर है" वाले बयान पर माफी मांगी थी. इस संबंध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल कर बिना शर्त माफी मांग ली थी. अवमानना मामले में हलफनामा दाखिल कर राहुल गांधी ने कहा- गलती से पार्टी का राजनीतिक नारा कोर्ट के आदेश के साथ मिलाकर बोल दिया था. इससे पहले के हलफनामे में राहुल ने गलती के लिए सिर्फ 'खेद' जताया था. शुक्रवार को मामले की सुनवाई है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau