Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा शिक्षामित्रों के भविष्य का फैसला, 19 मई को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आदर्श कुमार गोयल व जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने सुनवाई कर फैसला सुरक्षित कर लिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा शिक्षामित्रों के भविष्य का फैसला, 19 मई को होगी सुनवाई
Advertisment

उत्तर प्रदेश में पौने दो लाख शिक्षामित्रों के भविष्य को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अदालती समय सीमा और परंपरा से शाम चार बजे के बाद इस मामले पर सुनवाई शुरू की जो तकरीबन छह बजे तक चली।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आदर्श कुमार गोयल व जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने सुनवाई कर फैसला सुरक्षित कर लिया है। सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा कि इस मामले पर कुछ और पक्षों की राय भी समझना जरूरी है। इस मामले की अगली सुनवाई 19 मई को होनी है।

इसे भी पढ़ें: रो पड़ी आईपीएस अधिकारी चारू, जब बीजेपी विधायक ने लगाई फटकार, वीडियो हुआ वायरल

टीईटी पास शिक्षामित्रों की ओर से पेश हुए वकील संजय त्यागी ने कहा कि यूपीटेट पास शिक्षामित्रों को छूट दी जाए। उन्होंने कोर्ट में कहा कि ये लोग पूरी तरह से योग्य हैं और इन्होंने टीईटी परीक्षा भी पास की है।

त्यागी ने दलील दी कि 72826 भर्ती में भी इनका सिलेक्शन हो गया था लेकिन सरकार ने पहले से ही इनका समायोजन कर लिया था इसलिए इनको सहायक अध्यापक के पद से नहीं हटाया जाए। अदालत ने कहा कि वे इस बात को नोट कर रहे हैं कि ये शिक्षक टीईटी पास हैं।

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई कि वह संविधान के अनुच्छेद-142 का इस्तेमाल कर शिक्षामित्रों को राहत प्रदान करें। शिक्षामित्रों की ओर से पेश अधिकतर वकीलों का कहना था कि शिक्षामित्र वर्षों से काम कर रहे हैं। वे अधर में हैं। लिहाजा, मानवीय आधार पर सहायक शिक्षक के तौर पर शिक्षामित्रों के समायोजन को जारी रखा जाए।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार ने 15 जून तक राज्य की सड़कों के गड्ढों को भरने के वादे पर शुरू किया काम, 1400 करोड़ का बजट पास

पिछली सुनवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता शांतिभूषण और राम जेठमलानी ने शिक्षामित्रों की ओर से बहस की। उन्होंने कहा कि सरकार को 18 वर्ष से काम कर रहे शिक्षामित्रों को एक पूल की तरह से देखने का अधिकार है।

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सितंबर 2015 शिक्षामित्रों की नियुक्तियों को अवैध ठहरा दिया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर में इस आदेश को स्टे कर दिया था। बता दें, अब तक 1 लाख 32 हजार शिक्षामित्र, असिस्टेंट टीचर के तौर पर नियुक्त हो चुके हैं।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

एंटरटेनमेंट की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • शिक्षामित्रों के मामले पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है
  • सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई कि वह संविधान के अनुच्छेद-142 का इस्तेमाल कर शिक्षामित्रों को राहत प्रदान करें 
  •  इस मामले की अगली सुनवाई 19 मई को होनी है

Source : News Nation Bureau

shiksha mitra
Advertisment
Advertisment
Advertisment