कोरोना के बढ़ते मामलों पर SC सख्त, कहा- इलाज और अंतिम संस्कार में ना हो लापरवाही

कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पतालों की व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. कोर्ट ने आदेश दिया कि कोरोना मरीजों के उचित इलाज और इससे पीड़ित लोगों की मौत के सम्मानजनक अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Supreme Court

बेकाबू कोरोना पर SC सख्त, कहा-इलाज और अंतिम संस्कार में ना हो लापरवाही( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पतालों की व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. कोर्ट ने आदेश दिया कि कोरोना मरीजों के उचित इलाज और इससे पीड़ित लोगों की मौत के सम्मानजनक अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर सभी राज्यों से दो दिन के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दायर करने को भी कहा है. कोर्ट ने कहा कि कोरोना को लेकर स्थिति बिगड़ रही है.अगर सरकार की ओर से पर्याप्त तैयारी नहीं की गई तो दिसंबर में हालात और ज़्यादा खराब हो सकते है.

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी! दो महीने में पूरा हो जाएगा स्‍वदेशी वैक्सीन का अंतिम ट्रायल

सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी 
सुप्रीम कोर्ट कोरोना के बढ़ते मामलों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्यों के लिए आत्ममंथन का वक्त है. राज्य बताए कि मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए वो क्या कदम उठा रहे है. कोर्ट ने दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद पर चिंता जाहिर की. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में पिछले दो हफ्ते में हालात बदतर हो गए है. हम जानना चाहते है कि दिल्ली सरकार कैसे इससे निपट रही है. अस्पतालों में क्या प्रबंध किये गए है. मौजूदा स्थिति के मुताबिक नई स्टेटस रिपोर्ट दायर करें. 

यह भी पढ़ेंः जिन राज्यों में कम थे कोरोना के मामले, वहीं फैल रहा तेजी से संक्रमण

सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि उसने सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखने का आदेश दिया है. सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने भी माना कि दिल्ली में और ज़्यादा कदम उठाने की ज़रूरत है. इसी सिलसिले में 13 नवंबर को गृह मंत्री ने मीटिंग ली और कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए है. कोर्ट शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करेगा. 

Source : News Nation Bureau

Supreme Court corona-virus कोरोनावायरस सुप्रीम कोर्ट अंतिम संस्कार बेकाबू कोरोना
Advertisment
Advertisment
Advertisment