अयोध्‍या विवाद : सुप्रीम कोर्ट आज मध्‍यस्‍थता को लेकर सुना सकता है फैसला

मध्यस्थता को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट को तीन नामों के सुझाव दिए हैं. इन तीन नामों में पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जगदीश सिंह खेकर और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एके पटनायक हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अयोध्‍या विवाद : सुप्रीम कोर्ट आज मध्‍यस्‍थता को लेकर सुना सकता है फैसला

सुप्रीम कोर्ट की प्रतीकात्‍मक तस्वीर

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट आज शुक्रवार को अयोध्‍या विवाद में मध्‍यस्‍थता को लेकर अपना फैसला सुना सकता है. बुधवार (6 फरवरी) को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्‍जिद केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने मध्‍यस्‍थता को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. एनएनआई के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सर्वमान्य समाधान खोजने के लिये मध्यस्थता को लेकर कोई आदेश दे सकता है.

यह भी पढ़ें : NS Polls: राम जन्मभूमि विवाद पर मध्यस्‍थता को लेकर जानिए क्‍या है लोगों की राय

इससे पहले बुधवार को सुनवाई शुरू होते ही जस्टिस बोबड़े बोले, ये महज भूमि विवाद का मसला नहीं है. ये लोगों की भावनाओं से जुड़ा मसला है. हम इस फैसले के आने के बाद आने वाले रिजल्ट को लेकर सतर्क हैं. मध्यस्थता की नाकाम कोशिशों की दलीलों को लेकर जस्टिस बोबड़े ने कहा कि हम अतीत को नहीं बदल सकते, पर आगे तो फैसला ले सकते हैं.

कोर्ट में एक वकील ने दलील दी थी कि मध्यस्थता को लेकर सभी पक्ष राजी भी हो जाते हैं, तो भी जनता मीडिएशन के रिजल्ट को स्वीकार नहीं करेगी. निर्मोही अखाड़े को छोड़कर रामलला विराजमान समेत हिंदू पक्ष के बाकी वकीलों ने मध्यस्थता का विरोध किया. यूपी सरकार ने भी इसे अवहवहारिक बताया, जबकि मुस्लिम पक्ष मध्यस्थता के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : क्या है अयोध्या भूमि विवाद, जानें पूरा डिटेल

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, 'अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में मध्यस्थता व्यर्थ अभ्यास है.'

मध्यस्थता को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट को तीन नामों के सुझाव दिए हैं. इन तीन नामों में पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जगदीश सिंह खेकर और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एके पटनायक हैं.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court babri-masjid Ram Temple Ayodhya Case mediation
Advertisment
Advertisment
Advertisment