सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रथ यात्रा को अनुमति देने की अपील पर 7 जनवरी को सुनवाई करने का फैसला किया है. इससे पहले कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की अपील की थी लेकिन 24 दिसंबर को कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया था. बता दें कि पूरा विवाद बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार द्वारा बीजेपी की दिसंबर महीने में प्रस्तावित रथ यात्रा को अनुमति नहीं देने के बाद शुरू हुआ था. जिसके बाद बीजेपी ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया था. इस रथ यात्रा को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शुरू करने वाले थे.
कलकत्ता हाई कोर्ट की डिविजन बेंच ने एकल बेंच के फैसले को पलट दिया था और बीजेपी की रथ यात्रा पर रोक लगा दी थी. पिछले 1 महीने से ममता सरकार और बीजेपी के बीच रथ यात्रा का विवाद चल रहा है.
गौरतलब है कि पिछले महीने कलकत्ता होई कोर्ट में जस्टिस तपोब्रत चक्रवर्ती की एकल बेंच ने बीजेपी को सर्शत मंजूरी दी थी और रथ यात्रा को अनुमति देते हुए कहा था कि किसी भी अवांछित घटना या सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए आयोजक जिम्मेदार होंगे.
इस फैसले को ममता सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच में चुनौती दी थी जिसके बाद कोर्ट ने रथ यात्रा पर रोक लगा दी थी. फिर बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.
और पढ़ें : बुलंदशहर हिंसा : बजरंग दल का संयोजक योगेश राज गिरफ्तार, भीड़ को उकसाने का है आरोप
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार, तीनों रथ यात्राओं को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रवाना करने वाले थे. सबसे पहले राज्य सरकार ने बीजेपी को इस रथ यात्रा के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया था. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और वामपंथी पार्टियों का गढ़ माने जाने वाले बंगाल में बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रही है.
पहले के कार्यक्रम के मुताबिक, बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के तीन हिस्सों में तीन रथ यात्राओं की योजना बनाई थी जो पूरे राज्य की यात्रा के बाद कोलकाता में समाप्त होनी थी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 7 दिसंबर को रथ यात्रा को रवाना करने वाले थे. रथ यात्रा को अनुमति नहीं मिलने और कोर्ट में मामला जाने के बाद इसे लगातार स्थगित करना पड़ रहा है.
और पढ़ें : सबरीमाला: महिलाओं की एंट्री के बाद विरोध तेज, आज केरल बंद, झड़प में एक शख्स की मौत
पहले के योजना के मुताबिक, 7 दिसंबर को कूचबिहार से प्रथम रथ यात्रा निकलनी थी. 9 दिसंबर को दूसरे चरण की यात्रा गंगासागर से और 14 दिसंबर को तीसरे चरण की रथ यात्रा वीरभूम जिले के तारापीठ से निकलनी थी.
देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news
Source : News Nation Bureau