जींद में राकेश टिकैत की हुंकार, कहा-44 लाख ट्रैक्टर के लिए सरकार रहे तैयार

धवार को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर रैली हिंसा से संबंधित दलीलों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों ने एक ट्रैक्टर रैली निकाली थी जिसके दौरान आंदोलनकारी हिंसात्मक हो गए थे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Rakesh Tikait

राकेश टिकैत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बुधवार को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर रैली हिंसा से संबंधित दलीलों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. आपको बता दें कि 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों ने एक ट्रैक्टर रैली निकाली थी जिसके दौरान आंदोलनकारी हिंसात्मक हो गए थे और कई जगहों पर पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़ दी यहां तक कई जगहों पर तलवार हाथों में लेकर दिल्ली पुलिस के जवानों को दौड़ाया. किसान यूनियन के कई दलों ने केंद्र सरकार के लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर अराजकता फैलाई थी. गणतंत्र दिवस के दिन हजारों प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दिए थे. इसके अलावा इन आंदोलनकारियों ने लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर वहां पर तिरंगे की जगह दूसरा ध्वज फहरा दिया था. 

  • Feb 03, 2021 14:04 IST

    जींद पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार 44 लाख ट्रैक्टर के लिए तैयार रहे.



  • Feb 03, 2021 12:46 IST

    26 जनवरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने जांच में दखलंदाजी से इंकार, कहा-सरकार कर रही जांच



  • Feb 03, 2021 12:37 IST

    एमएल शर्मा की याचिका में कहा गया है कि कोर्ट मीडिया को निर्देश दे कि वो सारे किसानों को 'खालिस्तानी' कहना बन्द करे.



  • Feb 03, 2021 12:37 IST

    एम एल शर्मा की याचिका किसानों के समर्थन में है. इसमें आन्दोलन को बदनाम करने की साजिश की जांच की मांग की गई है. 



  • Feb 03, 2021 12:36 IST

    कुछ याचिकाओं में SC के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग के गठन और एक याचिका में NIA जांच की मांग की गई है।कहा गया है- SC जांच की निगरानी करें.



  • Feb 03, 2021 12:36 IST

    इनमे से कुछ याचिकाओं में SC के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में 26 जनवरी पर हुई हिंसा और लाल किले में राष्ट्रध्वज के अपमान  की घटनाओं की जांच की मांग की गई है.



  • Feb 03, 2021 12:25 IST

    कोर्ट ने एमएल शर्मा की अर्जी को भी खारिज कर दिया



  • Feb 03, 2021 12:25 IST

    कोर्ट अब एम एल शर्मा की याचिका पर सुनवाई कर रहा हैः सीजेआई



  • Feb 03, 2021 12:24 IST

    कोर्ट ने न्यायिक जांच की मांग वाली दूसरी याचिका पर भी सुनवाई से इंकार कियाः सीजेआई



  • Feb 03, 2021 12:24 IST

    क़ानून अपना काम करेगाः सीजेआई



  • Feb 03, 2021 12:24 IST

    जांच का नतीजा एकतरफा ही निकलेगा, ऐसा सोचना ठीक नहींः सीजेआई



  • Feb 03, 2021 12:23 IST

    कोर्ट ने याचिकाकर्ता विशाल तिवारी से कहा कि वो सरकार के सामने ज्ञापन दे सकते है.



  • Feb 03, 2021 12:22 IST

    हमारे हस्तेक्षप की ज़रूरत नहीं. हम याचिका पर सुनवाई नहीं करेंगेः सीजेआई



  • Feb 03, 2021 12:20 IST

    हमने पीएम के बयान को सुना है कि क़ानून अपना काम करेगाः सीजेआई



  • Feb 03, 2021 12:17 IST

    26 जनवरी को हुई हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू.



  • Feb 03, 2021 12:15 IST

    दीप सिद्धू पर पांच लाख का ईनाम, दिल्ली पुलिस महासंघ ने किया घोषित



  • Feb 03, 2021 11:58 IST

    किसान आंदोलन को लेकर SC कुल चार याचिकाओं पर  सुनवाई करेगा. इन याचिकाकर्ताओं के नाम विशाल तिवारी, एमएल शर्मा, संजीव नेवार, स्वाति गोयल और शिखा दीक्षित हैं



  • Feb 03, 2021 11:56 IST

    देश के अलग अलग हिस्सों में दर्ज इन FIRs में इन लोगों पर अपने ट्वीट और सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए लोगों की भावनाएं भड़काने का आरोप है.



  • Feb 03, 2021 11:56 IST

    शशिथरूर, राजदीप सरदेसाई , मृणाल पांडे, जफर आगा सहित कई पत्रकारों और राजनेताओं ने अपने खिलाफ दर्ज FIRs को  रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.



  • Feb 03, 2021 11:14 IST

    गाजीपुर बॉर्डर पर प्रमुख चेहरा राकेश टिकैत आज हरियाणा के जींद में महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.



  • Feb 03, 2021 11:13 IST

    सरवन सिंह पंडर ने वीडियो जारी कर लोगों से 6 फरवरी को देश में चक्का जाम कर सरकार को सबक सिखाने की अपील की.



  • Feb 03, 2021 11:12 IST

    संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंडर ने वीडियो जारी कर लोगों से 6 फरवरी को देश में चक्का जाम की अपील की. 



  • Feb 03, 2021 10:22 IST

    किसान आंदोलन को 25 खाप पंचायतों का समर्थन.



  • Feb 03, 2021 10:11 IST

    दिल्ली में 26 जनवरी को हिंसा में शामिल चार अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई है.



  • Feb 03, 2021 10:10 IST

    दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी दंगा फसाद में दीप सिद्धू, जुगराज सिंह और दीप सिद्धू के दो अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है



  • Feb 03, 2021 09:03 IST

    किसानो के मुद्दे पर आज भी राज्यसभा में विपक्षी दलों की तरफ से चर्चा करने की मांग को लेकर नोटिस



  • Feb 03, 2021 08:22 IST

    उपद्रवियों ने लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर लहराया था दूसरा झंडा.



  • Feb 03, 2021 08:22 IST

    ट्रैक्टर रैली के दौरान आंदोलनकारी किसानों ने जमकर काटा था हंगामा.



  • Feb 03, 2021 08:21 IST

    गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.



Supreme Court किसान-आंदोलन farmer-protestest सुप्रीम-कोर्ट sc-on-kisan-andolan farmer-tractor-rally republic-day-violence गणतंत्र-दिवस-हिंसा
Advertisment
Advertisment
Advertisment