Advertisment

साल 2017 में 200 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी वाई-फाई की सुविधा: सुरेश प्रभु

सुरेश प्रभु ने कहा कि इस साल करीब 100 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी गई। अब साल 2017 में इसे दोगुना करने का लक्ष्य है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
साल 2017 में 200 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी वाई-फाई की सुविधा: सुरेश प्रभु

फाइल फोटो

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है कि 200 स्टेशनों और कुछ ट्रेनों में अगले साल से वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: रेलवे ने बदले नियम, अब रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों को मिलेगा दोगुना मुआवज़ा

कन्नूर, एर्णाकुलम और कोल्लम में रेल यात्रियों को वाई-फाई मिलेगा। यहां एक कार्यक्रम के दौरान सुरेश प्रभु ने कहा कि इस साल करीब 100 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी गई। अब साल 2017 में इसे दोगुना करने का लक्ष्य है।

रेल मंत्री ने कहा, 'अगले साल अन्य कई ट्रेनों में वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।' इसके अलावा स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि केरल में रेलवे में निवेश की कमी है, लेकिन सरकार जल्द ही इस ओर कदम उठाएगी।

Advertisment

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Wi-Fi Suresh prabhu
Advertisment
Advertisment