भारत के Surgical Strike 2 की खबरें अब सिर्फ भारत और पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के टॉप समाचार एजेंसियों की सुर्खियां बन गई हैं. भारतीय वायुसेना की ओर से किए गए इस एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में बसे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया. वायुसेना की इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के कई ठिकानों को बर्बाद कर दिया.
आइए आपको 10 Points में बताते हैं आज सुबह से लेकर अभी तक का पूरा घटनाक्रम-
- भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में प्रवेश कर तड़के 3.30 बजे बालाकोट में स्थित आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए.
- वायुसेना की इस कार्रवाई में 12 Mirage 2000 लड़ाकू विमान शामिल थे.
- वायुसेना ने 12 Mirage 2000 लड़ाकू विमान से 1000 किलो बम बरसाए.
ये भी पढ़ें- #surgicalstrike2 के बावजूद पाक की 'नापाक' हरकत, गुजरात में मिला खुफिया ड्रोन, लेकिन सेना ने मार गिराया
- भारत की कार्रवाई की सूचना सबसे पहले पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी.
- पाकिस्तान पर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में आपातकाल बैठक बुलाई गई.
- भारत की ओर से वायुसेना की कार्रवाई की पुष्टि की गई.
- पाकिस्तान की ओर से होने वाली किसी भी प्रकार की कार्रवाई को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत में CCS की बैठक हुई.
ये भी पढ़ें- आपके लिए बहुत जरूरी है यह जानना कि परमाणु हमले के दौरान घर में सुरक्षित हैं या बाहर
- भारतीय वायुसेना को अलर्ट कर दिया है, उन्हें आदेश दिए गए हैं कि पाकिस्तान की किसी भी गतिविधियों पर करारा प्रहार करना है.
- राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने वायुसेना की इस कार्रवाई का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में जनता को बधाई दे दी.
- भारत के प्रहार के बाद पाकिस्तान में तनाव का माहौल.
Source : Sunil Chaurasia