पठानकोट, पुंछ और उरी में जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंक ने भारत के सब्र के बांध को तोड़ दिया तब मजबूर होकर भारत को 'सर्जिकल स्ट्राइक' का सहारा लेना पड़ा। आज से ठीक एक साल पहले 28 और 29 सितम्बर की रात भारतीय सेना ने आतंक के आकाओं को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए 'सर्जिकल स्ट्राइक' की।
जिस भारतीय सेना ने कारगिल के युद्ध के दौरान संयम बरतकर सीमा में प्रवेश किए बिना ही पाकिस्तान के दांत खट्टे किए थे उसने पाकिस्तान शासित कश्मीर में घुसकर आतंकियों के लाँचपैड को तबाह कर दिया।
इस 'सर्जिकल स्ट्राइक' में भारतीय कमांडो ने PoK में घुसकर 38 आतंकियों को ढेर किया । इस खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम देकर हमारे जवान सुरक्षित अपनी सीमा में लौट भी आए।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले साल सीमा पार 'सर्जिकल स्ट्राइक' को अंजाम देने वाले सैन्य दल का नेतृत्व करने वाले मेजर रोहित सूरी और उनकी टीम को उनकी बहादुरी के लिए वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया।
इसमें 4 और 9 पैरा के 5 जांबाजों को शांतिकाल का तीसरा सबसे बड़ा बहादुरी पुरस्कार शौर्य चक्र दिया गया।
शौर्य चक्र विजेता-
- मेजर रजत चंद्रा, 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- मेजर दीपक कुमार उपाध्याय 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- कैप्टन आशुतोष कुमार, 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- नायब सूबेदार विजय कुमार, 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- पीटीआर अब्दुल कयूम, 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज
युद्ध सेवा मेडल- इन दोनों कमांडो यूनिटों के कमांडिंग अधिकारियों को भी युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित नवाजा गया।
- कर्नल कपिल यादव, 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- कर्नल हरप्रीत संधू, 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज
यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक को हुआ एक साल, पाकिस्तान ने पहले नकारा फिर माना था खुद पर हमला
सेना मेडल (वीरता)- इस ऑपरेशन में हिस्सा लेने वाले एक जांबाज को बहादुरी के लिए दूसरी बार सेना मेडल (वीरता) के लिए चुना गया। इनका नाम है- हवलदार अनिल कुमार, 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज।सेना मैडल वीरता पाने वाले वीर हैं-
- मेजर अजय नायर, 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- मेजर अभिषेक कुमार, 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- सूबेदार मंगल सिंह 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- नायब सूबेदार बिपिन चंद्र लोहानी, 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- हवलदार राकेश चंदेल, 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- हवलदार के अथिनारायनन, 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- हवलदार दलीप सिंह, 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- लांस नायक योगेश कुमार, 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- पीटीआर देवेश सिंह, 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- पीटीआर ओमप्रकाश यादव, 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज
- पीटीआर इकबाल सिंह, 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज
वहीं पहले से शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर शैलेंद्र, 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज को सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान के लिए एक मैसेज था, जरूरत पड़ने पर दोबारा करेंगे: बिपिन रावत
Source : Vineet Kumar