सेना ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) के अनंतनाग जिले में जिस मुठभेड़ में छह आतंकवादी(Terrorist) मारे गए हैं, वह सेना का सर्जिकल ऑपरेशन थी. 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आजाद मलिक सहित छह आतंकवादियों की मौत को सर्जिकल ऑपरेशन बताया.
उत्तरी कश्मीर के बारामूला में संवाददाताओं से बात करते हुए भट्ट ने कहा कि हमला बहुत तेज और सटीक था. उन्होंने कहा कि सेना को कोई हानि नहीं होने के कारण अभियान सफल रहा. कोर कमांडर ने कहा कि जो भी बंदूक उठाएगा, उसे खत्म कर दिया जाएगा.
और पढ़ें : जम्मू कश्मीर : अनंतनाग के शेकीपुरा में लश्कर और हिज्बुल के 6 आतंकी ढेर
उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में उत्तर कश्मीर से ज्यादा आतंकवादी हैं. आतंकवादी कश्मीर के लोगों को आतंकित कर रहे हैं.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 6 आतंकवादी मारे गए. सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए हैं. मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.
Source : IANS